चाँद से निखार और खूबसूरत बाल के लिए अपनाएं ये नेचुरल ब्यूटी हैक्स

नई दिल्ली: स्किन और बालों में चमक हर लड़की की ख्वाइश होती है. और अगर ये कायम रहे तो मेकअप और हेयरस्टाइलिंग को स्किप किया जा सकता है। हालांकि आज के दौर में खराब लाइफस्टाइल, धूल, मिट्टी के कारण ऐसा होना बेहद मुश्किल होता है। बता दें, बहुत जल्द ईद आने वाली है और ऐसे […]

Advertisement
चाँद से निखार और खूबसूरत बाल के लिए अपनाएं ये नेचुरल ब्यूटी हैक्स

Amisha Singh

  • July 6, 2022 6:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: स्किन और बालों में चमक हर लड़की की ख्वाइश होती है. और अगर ये कायम रहे तो मेकअप और हेयरस्टाइलिंग को स्किप किया जा सकता है। हालांकि आज के दौर में खराब लाइफस्टाइल, धूल, मिट्टी के कारण ऐसा होना बेहद मुश्किल होता है। बता दें, बहुत जल्द ईद आने वाली है और ऐसे में अगर आप अपनी स्किन और बालों की खूबसूरती को बढ़ाना चाहते हैं, तो आप इन दो ब्यूटी हैक्स को फॉलो अपना सकते हैं।

स्किन के लिए करें इस फेस पैक को ट्राई

सामग्री

दही और
गुड़हल फूल का पाउडर

कैसे बनाएं

एक कटोरी में 2 चम्मच दही के साथ 1 चम्मच गुड़हल का पाउडर डालें। गुड़हल के फूल का पाउडर तैयार करने के लिए आप फूल को सुखाकर घर पर पाउडर बनाएं। इसके बाद अच्छे से पेस्ट तैयार कर लें और फिर चेहरे को साफ करने के बाद अच्छे तरीके से फेस पैक लगाएं। इसके बाद इसे अच्छे से सुखाएं फिर चेहरे को गुनगुने पानी से साफ करें।

फायदे

डेड स्किन सेल्स से छुटकारा
स्किन मॉइस्चराइज
स्किन टोन एक्सफोलिएट
स्किन में शाइन

बालों के लिए ये इस्तेंमाल करें

सामग्री

भ्रंगराज पाउडर
उसकी पत्तियों
एलोवेरा

कैसे बनाएं

भृंगराज के को धोकर पीसकर पाउडर बना लें। अब एलोवेरा की पत्ती के दोनों तरफ के कांटों को काटकर धो कर पीस लें। अब एक बाउल में पिसी हुई एलोवेरा की पत्ती और भृंगराज के पत्ते को एक साथ मिक्स कर लें। फिर हेयर पैक को अपने स्कैल्प और अपने पूरे बालों पर लगाएं। बालों की पूरी लंबाई और सिरों को अच्छे से कवर करें। इसे कम से कम 2 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी के इस्तेमाल से इसे शैम्पू से धो लें।

फायदे

हाइड्रेटिंग एजेंट
बालों को अच्छे से साफ करता
बालों की ग्रोथ में फायदेमंद
जड़ों को मजबूत

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

 

Advertisement