केरल, केरल के मंत्री सजी चेरियान ने मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा दे दिया है. दरअसल मंगलवार को चेरियान ने संविधान का अपमान किया था, वहीं मामले ने जल्द ही तूल पकड़ लिया और विपक्षी दलों की ओर से चेरियान को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग उठने लगी. इसके बाद चेरियान ने अपने बयान को […]
केरल, केरल के मंत्री सजी चेरियान ने मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा दे दिया है. दरअसल मंगलवार को चेरियान ने संविधान का अपमान किया था, वहीं मामले ने जल्द ही तूल पकड़ लिया और विपक्षी दलों की ओर से चेरियान को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग उठने लगी. इसके बाद चेरियान ने अपने बयान को लेकर माफी मांगी थी और कहा था कि उन्हें इस पर पछतावा है, लेकिन अब सजी चेरियान ने मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.
Kerala minister Saji Cheriyan resigns from the state cabinet pic.twitter.com/CldeUGfhR2
— ANI (@ANI) July 6, 2022
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया