इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली जाएंगे लालू यादव, तेजस्वी संभालेंगे व्यवस्था

पटना: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत पिछलें कुछ समय से बिगड़ी हुई है. बिहार के पूर्व सीएम फिलहाल पटना के पारस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. हालांकि, डॉक्टर का कहना है कि उनकी हालत में सुधार और स्थिरता बनी हुई है. अब खबर आ रही है कि पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री को […]

Advertisement
इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली जाएंगे लालू यादव, तेजस्वी संभालेंगे व्यवस्था

Mohmmed Suhail Mewati

  • July 6, 2022 11:05 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत पिछलें कुछ समय से बिगड़ी हुई है. बिहार के पूर्व सीएम फिलहाल पटना के पारस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. हालांकि, डॉक्टर का कहना है कि उनकी हालत में सुधार और स्थिरता बनी हुई है. अब खबर आ रही है कि पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री को आज शाम 4.30 बजे दिल्ली में बेहतर इलाज के लिए लाया जाएगा. बताया जा रहा है कि उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए बिहार से दिल्ली शिफ्ट किया जा रहा है. लेकिन उससे पहले लालू के बेटे और बिहार के सत्ता प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंचकर सारी व्यवस्था को संभालेंगे.

बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के जल्द ठीक होने को लगातार दुआ की जा रही है. लोग अपने चहेते नेता के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. वहीं, उनसे मिलने के लिए कई नेता व पार्टी कार्यकर्ता पटना के पारस अस्पताल पहुंच रहे हैं. इसी बीच लालू से मिलने को लेकर बिहार के पूर्व डीप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक वीडियो के जरिये संदेश जारी किया है. उनके अनुसार लालू प्रसाद का पटना के पारस अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल वो ठीक हैं. तेजस्वी ने लोगो से आग्रह किया कि कृपया उनसे मिलने अस्पताल न आए. इससे अस्पताल के अन्य मरीजों को काफी दिक्कतें होती है और इंफेक्शन का खतरा बना रहता है.

बीजेपी नेता ने की थी दिल्ली भेजने की मांग

दरअसल, मंगलवार की देर शाम बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने बिहार सरकार से लालू प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली (Delhi) भेजने की व्यवस्था करने का अनुरोध किया था. सुशील मोदी ने कहा था कि राज्य सरकार को पूर्व सीएम लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए. आरजेडी प्रमुख की तबीयत को लेकर बीजेपी नेता ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि वो जल्द ठीक हो कर घर वापस लौटे.

 

कन्हैया लाल हत्याकांड: बीजेपी नेता को मिली जान से मारने की धमकी,पुलिस ने दी सुरक्षा

Advertisement