Advertisement

ये है Suzuki की नई धमाकेदार बाइक, कीमत लाखों में

नई दिल्ली, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) भारतीय बाजार को कभी भी निराश नहीं करती है. इस बार भी सुज़ुकी ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक उतारी है. सुज़ुकी कंपनी की इस नई बाइक का नाम कताना (Katana) रखा गया है. इस बाइक की कीमत भी आपको हैरान कर देगी. जहां इसकी शोरूम […]

Advertisement
ये है Suzuki की नई धमाकेदार बाइक, कीमत लाखों में
  • July 5, 2022 6:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) भारतीय बाजार को कभी भी निराश नहीं करती है. इस बार भी सुज़ुकी ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक उतारी है. सुज़ुकी कंपनी की इस नई बाइक का नाम कताना (Katana) रखा गया है. इस बाइक की कीमत भी आपको हैरान कर देगी. जहां इसकी शोरूम कीमत 13.61 लाख रुपये है. बता दें, इस नई बाइक का नाम जापान के इतिहास से जुड़ा हुआ है. जहां कंपनी ने बाइक का नाम जापान की ऐतिहासिक तलवार कताना का पर रखा है. ऐसा लग भी रहा है कि ये बाइक तलवार की तरह ही धमाकेदार होने वाली है.

Suzuki की इस नई बाइक को भारत में पूरी तरह से नॉक डाउन किट से असेंबल किया गया है. इस नई बाइक को दो रंगों के ऑप्शन में दिया जाएगा. जो मैटेलिक मैट स्टेलर ब्लू और मेटालिक मिस्टिक सिल्वर कलर में उपलब्ध होगी. सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के प्रबंध निदेशक

कंपनी की रणनीति

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के प्रबंध निदेशक सतोशी यूचिदा ने इस बाइक का ज़िक्र किया है. उन्होंने कहा कि ये बाइक भारत में हमारी बाइक पोर्टफोलियो को और भी अधिक मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा होगी. वह आगे कहते हैं कि पिछले ‘ऑटो एक्सपो’ में हमने यह बाइक प्रदर्शित की थी. ये बाइक सुजुकी के इंटेलिजेंट राइड सिस्टम्स के साथ उतारी गई थी जिसमें कई प्रकार की आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सिस्टम भी लगने वाले हैं.

दमदार होने वाला है इंजन

नई सुजुकी कताना सुजुकी का इंजन और भी शकडाल होने वाला है. ये GSX-S 1000F पर आधारित होगी. इसे 999 CC, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन फोर-सिलेंडर, DOHC के 5 इंजन द्वारा संचालित किया गया है. ये इंजन इतना पॉवरफुल है कि 11,000 आरपीएम पर 150 बीएचपी और 9,250 आरपीएम पर 106 NM जेनरेट करता है.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement