Advertisement

बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी सामंथा, इस एक्टर के साथ आएंगी नजर

मुंबई: सामंथा रुथ प्रभु अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने ‘थेरी’, ‘रंगस्थलम’, ‘मक्खी’ जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों को प्रभावित किया। हालांकि सामंथा मनोज बाजपेयी स्टारर वेब सीरीज ‘फैमिली मैन 2’ में भी नजर आईं थी। जिसमें दर्शकों ने उनके काम की जमकर सराहना की थी। इसके […]

Advertisement
बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी सामंथा, इस एक्टर के साथ आएंगी नजर
  • July 5, 2022 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: सामंथा रुथ प्रभु अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने ‘थेरी’, ‘रंगस्थलम’, ‘मक्खी’ जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों को प्रभावित किया। हालांकि सामंथा मनोज बाजपेयी स्टारर वेब सीरीज ‘फैमिली मैन 2’ में भी नजर आईं थी। जिसमें दर्शकों ने उनके काम की जमकर सराहना की थी। इसके बाद से लोग उनके बॉलीवुड डेब्यू का वेट कर रहे हैं। उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर तरह-तरह के अंदाजे लगाए जा रहे हैं। हालांकि, अब ऐसा लगता है कि फैंस का समांथा को हिंदी फिल्म में देखने का सपना सच होने वाला है, क्योंकि अब एक्ट्रेस को एक स्क्रिप्ट पसंद आ गई है।

सामंथा का बॉलीवुड डेब्यू

अब तक कई टॉप फिल्म मेकर्स हिंदी फिल्मों के लिए साउथ एक्ट्रेस सामंथा को अप्रोच कर चुके हैं। यहां तक ​​​​कि ऐसी खबरें भी थीं कि उन्होंने कुछ फिल्में साइन की थी, लेकिन अभी तक कुछ भी क्लियर नहीं हुआ था। खबरों के मुताबिक, सामंथा ने आखिरकार अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म साइन कर ली हैं। जल्द ही एक्ट्रेस आयुष्मान खुराना के साथ नजर आने वाली हैं। इसे दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के तहत प्रोड्यूस किया जाएगा। ख़बरों के मुताबिक, सभी कागजी कार्रवाई हो चुकी है और निर्माता जल्द ही फिल्म की अनाउंसमेंट करने वाले हैं।

आयुष्मान और सामंथा की जोड़ी

खबरों की मानें तो, सामंथा और आयुष्मान खुराना की ये फिल्म काफी दिलचस्प होने वाली है जिसमें कॉमेडी और सस्पेंस का परफेक्ट डोज होगा। इस साल के अंत तक फिल्म का ऐलान हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले 8-9 महीनों में सामंथा को दर्जनों फिल्मों और वेब सीरीज ऑफर हुई हैं। वहीं, दिनेश विजन की स्क्रिप्ट सामंथा को काफी पसंद आई। कहा जा रहा है कि सामंथा के लिए ये एकदम परफेक्ट बॉलीवुड डेब्यू है क्योंकि फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा सामंथा तापसी पन्नू के साथ धर्मा प्रोडक्शंस के तहत एक फिल्म के लिए भी विचार-विमर्श कर रही हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार भी नजर आने वाले हैं।

 

रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल

Advertisement