Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान में चली तबादला एक्सप्रेस, 29 आईएएस अधिकारियों के तबादले

राजस्थान में चली तबादला एक्सप्रेस, 29 आईएएस अधिकारियों के तबादले

जयपुर, राजस्थान में सोमवार को तबादला एक्सप्रेस चली है. यहाँ तीन जिला कलेक्टरों समेत 29 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसके अलावा चार आईएएस अधिकारियों को कुछ अन्य पदों का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. राजस्थान लघु उद्योग निगम लिमिटेड की एमडी वीणा प्रधान को विभागीय जांच आयुक्त बनाया गया है जबकि […]

Advertisement
राजस्थान में चली तबादला एक्सप्रेस, 29 आईएएस अधिकारियों के तबादले
  • July 4, 2022 7:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर, राजस्थान में सोमवार को तबादला एक्सप्रेस चली है. यहाँ तीन जिला कलेक्टरों समेत 29 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसके अलावा चार आईएएस अधिकारियों को कुछ अन्य पदों का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. राजस्थान लघु उद्योग निगम लिमिटेड की एमडी वीणा प्रधान को विभागीय जांच आयुक्त बनाया गया है जबकि गृह सचिव कैलाश चंद मीणा को जोधपुर का संभागीय आयुक्त की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. कार्मिक विभाग द्वारा स्थानांतरित अधिकारियों की सूची के मुताबिक, बूंदी, अलवर और जैसलमेर में भी कलेक्टरों का तबादला हुआ है. राज्य सरकार ने एक आरएएस (राजस्थान प्रशासन सेवा) अधिकारी को भी हटा दिया है और फिलहाल उन्हें एपीओ (पोस्टिंग ऑर्डर की प्रतीक्षा) के तहत रखा है.

इन अधिकारियों के बदले विभाग

अधिकारी नारायण सिंह चरण सिरोही में जिला परिषद के सीईओ के पद पर तैनात थे, राज्य के कर्मियों के विभाग के मुताबिक, उदयपुर के महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक समेत 32 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया था. यह तबादला उदयपुर में हुई टेलर की हत्या के बाद किया गया था. बता दें बीते दिनों उदयपुर में कन्हैया लाल नामक टेलर को सरेआम चाकू मार कर मौत के घाट उतार दिया गया था.

इस घटना के बाद गुरुवार देर रात विभाग की ओर से जारी सूची में उदयपुर समेत 10 जिलों के एसपी का तबादला कर दिया गया. उदयपुर के आईजी हिंगलाज दान को हटाकर आईजी नागरिक अधिकार के पद पर तैनात किया गया वहीं एटीएस के आईजी प्रफुल्ल कुमार को उदयपुर का नया आईजी बनाया गया. इसी कड़ी में, एसपी उदयपुर मनोज कुमार का तबादला कोटा स्थित राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबुलरी (आरएसी) की दूसरी बटालियन में किया गया है. अजमेर के एसपी रहे विकास कुमार अब उदयपुर में नए एसपी के पद पर तैनात होंगे. वहीं, जोधपुर पुलिस आयुक्त नवज्योति गोगोई का तबादला राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में आईजी के रूप में किया गया है, बता दें रविदत्त गौर, आईजी कोटा को जोधपुर का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है.

 

कन्हैया लाल हत्याकांड: बीजेपी नेता को मिली जान से मारने की धमकी,पुलिस ने दी सुरक्षा

Advertisement