Advertisement

आखिर बीवी क्यों करती है अपने पति पर शक? ये है 3 सबसे बड़ी वजह

नई दिल्ली: शादीशुदा जिंदगी को लंबे समय तक खुशहाल रखने के लिए पति-पत्नी के बीच भरोसा होना बेहद जरूरी है नहीं तो रिलेशन का टिक पाना मुश्किल हो जाता है. अक्सर हमने देखा है कि किसी भी रिश्ते में एक छोटी सी बात भी बड़ी दरार पैदा कर सकती है और लोग आमतौर पर इसे […]

Advertisement
Husband-on-mobile
  • July 4, 2022 4:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: शादीशुदा जिंदगी को लंबे समय तक खुशहाल रखने के लिए पति-पत्नी के बीच भरोसा होना बेहद जरूरी है नहीं तो रिलेशन का टिक पाना मुश्किल हो जाता है. अक्सर हमने देखा है कि किसी भी रिश्ते में एक छोटी सी बात भी बड़ी दरार पैदा कर सकती है और लोग आमतौर पर इसे ही नजरअंदाज कर देते है. अक्सर दिन भर ऑफिस व घर के काम के सिलसिले में पति-पत्नी के बीच तनाव बढ़ जाता है. दिन में करीब 10 घंटे डिस्टर्ब रहने के कारण दोनों के बीच में दूरियां बढ़ने लगती है. इसी के चलते बीवी अपने पति पर शक भी करे लग जाती है. लेकिन क्या आप इसकी वजह जानते हैं?चलिए आइए जानते हैं कि आखिर बीवी अपने पति पर क्यों शक करती हैं.

 

लड़कियों से दोस्ती

 

दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो शादी होने के बाद भी कायम किया जा सकता है, आमतौर पर जब पुरुष अपनी किसी महिला मित्र से बात करते हैं तो अक्सर उनकी पत्नी को जलन महसूस होने लगती है, जिसकी वजह से दोनों में लड़ाइयां बढ़ जाती हैं. इसके लिए जरूरी है कि पति अपनी बीवी को भरोसा दिलाएं कि वो उनके लिए किसी भी दोस्त से बढ़कर हैं व उनकी वाइफ की उनकी लाइफ में क्या अहमियत है.

मोबाइल से चिपके रहना

 

हर वाइफ चाहती है कि कि उसका पति घर आने के बाद उससे बात करे, प्यार करे और उसको टाइम दे, लेकिन कई बार पति मोबाइल से अपना लगाव छोड़ नहीं पाते और इससे चिपके रहते हैं. और अगर मर्द अपने सेलफोन देखकर ज्यादा मुस्कुरा रहे हैं तो ऐसे में वाइफ का शक कई गुना बढ़ जाता है. इसलिए बेहतर है कि फोन से ज्यादा समय अपनी वाइफ के साथ बिताएं.

एक्स गर्लफ्रेंड को याद रखना

 

भले ही शादी से पहले आपके कई अफेयर रहे हों, लेकिन शादी के बात किसी भी मर्द के लिए सबसे अहम उसकी वाइफ होनी चाहिए. बेहतर है कि आप अपनी वाइफ के साथ जब भी बैठें तो भूलकर भी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में बात न करें, वरना आपकी बीवी को शक होना लाजमी है, ये औरतों के दिल में शक पैदा होने की बड़ी वजह है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

 

Advertisement