Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • जानिए किस नियम को तोड़ने पर कटता है कौन सा चालान, यहां देखें लिस्ट

जानिए किस नियम को तोड़ने पर कटता है कौन सा चालान, यहां देखें लिस्ट

नई दिल्ली: सड़क हादसों में होने वाली घटनाओं को कम करने के लिए भारत सरकार लगातार कोशिश में लगी है. आपको बता दें, देश में लागू यातायात नियमों के तोड़ने के मामलो में कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है. इसी साल मार्च में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी थी कि बीते साल […]

Advertisement
  • July 4, 2022 3:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago
नई दिल्ली: सड़क हादसों में होने वाली घटनाओं को कम करने के लिए भारत सरकार लगातार कोशिश में लगी है. आपको बता दें, देश में लागू यातायात नियमों के तोड़ने के मामलो में कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है. इसी साल मार्च में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी थी कि बीते साल 2021 में देश भर में यातायात के नियम तोड़ने के मामलों में 1,898.73 करोड़ रुपये के 1.98 करोड़ चालान काटे गए हैं. ऐसे में अगर आप भी जानें-अनजानें में यातायात के नियमों को तोड़ते हैं, तो सावधान हो जाइए. यह आपकी जेब ही नहीं जिंदगी पर भी भारी असर डाल सकता है. इसीलिए, आज हम आपको कुछ यातायात के जरूरी नियमों के उल्लंघन पर लगने वाले जुर्माने की जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं, किस नियम के तोड़ने पर लगता है कितना जुर्माना ?
बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाने पर  ₹1000 का जुर्माना
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर ₹5000 का जुर्माना
ओवरस्पीडिंग पर ₹2000 तक का जुर्माना
नशे में गाड़ी चलाने पर ₹10,000 का जुर्माना लगता है व 6 महीने जेल भी हो सकती है.
दूसरी बार नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर ₹ 15,000 का जुर्माना
बिना इंश्योरेंस के गाड़ी चलाने पर ₹5000 का जुर्माना लगता है व 3 महीने की जेल भी हो सकती है.
18 साल से कम उम्र गाड़ी चलाते हुए पड़ने जाने पर अभिभावकों पर ₹25000 का जुर्माना लग सकता है.
बिना हेलमेट बाइक चलाने पर ₹1000 का जुर्माना
बिना RCके गाड़ी चलाने पर ₹10,000 तक का जुर्माना
कई बार एक साथ कई यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना और भी ज्यादा बढ़ सकता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपको भारी जुर्माना न भरना पड़े तो यातायात व सड़क के सभी नियमों का पालन जरूर करें. इससे न सिर्फ आपका पैसा बचेगा बल्कि देश में होने वाले सड़क हादसों व दुर्घटना को भी रोकने में मदद मिलेगी। आपको इस बात का ध्यान होना चाहिए कि सड़क के नियमों का ठीक तरीके से पालन न करने से आप न सिर्फ दूसरों की जिंदगी को खतरे में डालते है बल्कि अपनी जिंदगी के लिए जोखिम बढ़ा लेते हैं. इतना ही नहीं इससे सड़क पर सुरक्षित यातायात का माहौल भी बनेगा.
Advertisement