Advertisement

जॉब पाने के लिए बना डिलीवरी बॉय, पेस्ट्री के डिब्बे में भेजा रेज्यूम

नई दिल्ली: नौकरी पाना उतना आसान नहीं है जितना पहले हुआ करता था, अब लोगों को डेली बेसिस पर रिजेक्शन लेटर मिलते हैं. इस समस्या को ठीक करने के लिए इस व्यक्ति के पास खास आइडिया आया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अमन खंडेलवाल ने जोमैटो डिलीवरी एक्जीक्यूटिव की तरह तैयार […]

Advertisement
जॉब पाने के लिए बना डिलीवरी बॉय, पेस्ट्री के डिब्बे में भेजा रेज्यूम
  • July 4, 2022 9:58 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: नौकरी पाना उतना आसान नहीं है जितना पहले हुआ करता था, अब लोगों को डेली बेसिस पर रिजेक्शन लेटर मिलते हैं. इस समस्या को ठीक करने के लिए इस व्यक्ति के पास खास आइडिया आया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अमन खंडेलवाल ने जोमैटो डिलीवरी एक्जीक्यूटिव की तरह तैयार होकर एक एम्प्लॉयर का ध्यान आकर्षित करने का फैसला किया। बता दें कि पेस्ट्री के एक बॉक्स में बेंगलुरु में स्टार्टअप्स को अपना रिज्यूमे दिया.

अनोखे तरीके से बनाया अपना रेज्यूमे

अमन खंडेलवाल ने CV भेजने के लिए खास तरीका अपनाया। जिसमें इन्होंने अपने रिज्यूम को एक पेस्ट्री के डिब्बे में भरा और उसमें दो पाइनएप्पल पेस्ट्री रखकर उसने बेंगलुरु के स्टार्टअप को भेज दिया, जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जमकर तहलका मचा रही है. उन्होंने खाने के डिब्बे और जोमैटो टी-शर्ट पहने हुए खुद की एक तस्वीर ट्विटर अकाउंट पर साझा की. पेस्ट्री के बॉक्स में एक संदेश लिखा हुआ था कि ज्यादातर रिज्यूमे कूड़ेदान में चले जाते हैं लेकिन मेरा वाला आपके पेट में जाएगा.

ट्विटर पोस्ट में लिखी खास बात

खंडेलवाल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि एक @zomato डिलीवरी बॉय के रूप में तैयार मैंने पेस्ट्री के एक बॉक्स में अपना रिज्यूम दिया। इस बॉक्स को बेंगलुरु में स्टार्टअप्स के एक ग्रुप को दिया. रिपोर्ट्स के अनुसार अमन खंडेलवाल मैनेजमेंट ट्रेनी के तौर पर नौकरी की तलाश में हैं. ज़ोमैटो डिलीवरी के रूप में उनका पोज लोगों को सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़ा कर रहा है.

पोस्ट पर लोगों का रिएक्शन

एक यूजर ने कहा कि क्या यह सिर्फ मैं ही हूं जिसे यह न सिर्फ अटपटा लग रहा है बल्कि सुरक्षा मानकों पर शक हो रहा है. क्या जोमैटो के डिलीवरी बॉय के रूप में बहाना बनाना इतना आसान है?, दूसरे यूजर ने लिखा कि प्वाइंट यह नहीं है कि वह स्टार्टअप के पास गया और वहां कोई सुरक्षा नहीं है. सुरक्षा की कमी किसी के साथ दुर्व्यवहार करने का वैध कारण नहीं है.

अमरावती हत्याकांड: पुलिस ने मास्टरमाइंड इरफान खान को किया गिरफ्तार

Advertisement