Advertisement

Raveena Tandon: ‘लोकल बस में रवीना टंडन के साथ हुई थी छेड़छाड़, शारीरिक शोषण पर छलका एक्ट्रेस का दर्द

मुंबई। इन दिनों महाराष्ट्र (Maharashtra) चर्चाओं में है. उद्धव ठाकरे पर मुसीबत गिरी और उनके इस्तीफे के बाद एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री की गद्दी पर (Eknath Shinde) बैठ गए. सीएम के बदलते ही एक और मुद्दा इस समय गरमा गया है. ये मुद्दा ‘आरे मेट्रो 3 कारशेड’ (Aarey Metro 3 Car Shed) हैं. इसे बनाने के […]

Advertisement
Raveena Tandon: ‘लोकल बस में रवीना टंडन के साथ हुई थी छेड़छाड़, शारीरिक शोषण पर छलका एक्ट्रेस का दर्द
  • July 3, 2022 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। इन दिनों महाराष्ट्र (Maharashtra) चर्चाओं में है. उद्धव ठाकरे पर मुसीबत गिरी और उनके इस्तीफे के बाद एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री की गद्दी पर (Eknath Shinde) बैठ गए. सीएम के बदलते ही एक और मुद्दा इस समय गरमा गया है. ये मुद्दा ‘आरे मेट्रो 3 कारशेड’ (Aarey Metro 3 Car Shed) हैं. इसे बनाने के लिए आरे जंगल (Aarey Forest) को काटना पड़ेगा. जिसके विरोध में सिर्फ नेता और आम जनता ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज भी सामने आ चुके हैं. उन्हीं में से एक बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) भी शामिल हैं.

लोकल ट्रेन और बसों में सफर किया है- रवीना

बता दें कि बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रवीना टंडन ने हमेशा प्रकृति को बचाने का समर्थन किया है. रवीना चाहती हैं (Aarey Metro 3 Car Shed) की वजह से जंगलों को नुकसान नहीं होना चाहिए. हाल ही में जब रवीना टंडन से एक यूजर ने मुंबई के मिडिल क्लास लोगो के स्ट्रगल के बारे में पूछा, तो एक्ट्रेस रवीना टंडन को अपने टीनेजर्स के दिन याद आ गए. एक्ट्रेस ने अपनी दर्दभरी दास्तां सुनाई. उन्होंने ट्वीट में लिखते हुए कहा कि, “टीनेजर्स के दिनों में, मैंने लोकल ट्रेन और बसों से सफर किया है, इन दिनों मैं भी छेड़छाड़ की शिकार हुई थी, मज़ाक बनाया गया और वह सब कुछ हुआ, जिससे देश में बहुत सी महिलाएं गुजरती हैं.

रवीना टंडन शारीरिक शोषण पर बोलीं

जब एक अन्य यूजर ने रवीना से पूछा कि उन्होंने आखिरी बार लोकल ट्रेन में कब सफर किया था. जो आप मेट्रो के खिलाफ हैं? काम शुरू करने के बाद मैंने सफलता देखी और अपनी पहली कार खरीदी. रवीना टंडन ने कहा कि आप नागपुर के हो, हरा भरा है आप का ही शहर हैं.

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement