Advertisement

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी: गुजरात दंगों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले और अग्निपथ योजना का हुआ स्वागत, कई प्रस्ताव पास

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी: हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद में चल रही भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का आज दूसरा दिन है। आज दूसरे दिन सेना में चार साल की भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना और गुजरात दंगो पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत हुआ। इसके साथ ही बैठक में कई राजनीतिक […]

Advertisement
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी: गुजरात दंगों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले और अग्निपथ योजना का हुआ स्वागत, कई प्रस्ताव पास
  • July 3, 2022 2:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी:

हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद में चल रही भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का आज दूसरा दिन है। आज दूसरे दिन सेना में चार साल की भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना और गुजरात दंगो पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत हुआ। इसके साथ ही बैठक में कई राजनीतिक प्रस्ताव पास हुए।

विपक्ष बिखरा हुआ है

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि बैठक के दूसरे दिन अमित शाह ने कहा कि आज विपक्ष बिखरा हुआ है। कांग्रेस में लोकतंत्र स्थापित करने के लिए उसी के सदस्य लड़ाई कर रहे हैं लेकिन परिवार डर से अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं करा रहा है। कांग्रेस देशहित के हर निर्णय का विरोध करने लगा है।

हर जांच में मोदी बेदाग

मुख्यमंत्री सरमा ने आगे कहा कि हर जांच में मोदी जी बेदाग रहें। भाजपा की विरोधी राजनीतिक पार्टियां, कुछ एक विचाराधारा वाले पत्रकार और कुछ NGO ने मिलकर इन आरोपों को प्रसारित किया।

पीएम पर लगाए गए झूठे आरोप

हिमंत ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह जी ने अपने भाषण में गुजरात दंगे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए कहा कि पीएम पर जो भी आरोप लगाए गए थे उसे देश की सबसे बड़ी अदालत ने पूरी तरह से झूठा करार दिया और इसे राजनीति से प्रेरित बताया।

धारा 370 का किया जिक्र

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक पर असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि आज देश में रक्षा क्षेत्र में व्यापक सुधार हुआ है। धारा 370 को हटाकर जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया है। पहले चुनाव जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण के आधार पर लड़ा जाता था लेकिन आज चुनाव प्रदर्शन और विकास के आधार पर लड़ा जा रहा है।

दो बार चुना जमीन से जुड़ा राष्ट्रपति

सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन काल में 2 राष्ट्रपति चुनाव का अवसर मिला। भाजपा ने एक बार दलित को और दूसरी बार एक महिला आदिवासी को चुना जो जमीन से जुड़ी रहीं। मोदी जी के नेतृत्व में बाहरी और आंतरिक सुरक्षा सुदृढ़ हुई है।

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement