Advertisement

KRK ने वरुण धवन पर साधा निशाना, बताया दो टके का एक्टर

मुंबई, 24 जून को रिलीज़ हुई वरुण धवन की जुग जुग जियो एक हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पा रही है. लगता है कुछ सितारों की तरह ही करण जौहर का यह साल कुछ अच्छा नहीं है. जहां फिल्म ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत तो कर दी है लेकिन अभी […]

Advertisement
KRK ने वरुण धवन पर साधा निशाना, बताया दो टके का एक्टर
  • July 2, 2022 10:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई, 24 जून को रिलीज़ हुई वरुण धवन की जुग जुग जियो एक हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पा रही है. लगता है कुछ सितारों की तरह ही करण जौहर का यह साल कुछ अच्छा नहीं है. जहां फिल्म ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत तो कर दी है लेकिन अभी भी कलेक्शन कुछ बढ़ता नज़र नहीं आ रहा है. बल्कि फिल्म का कलेक्शन पहले से भी धीमा ही दिखाई पड़ रहा है. वहीं, अब एक्टर-फिल्म क्रिटीक और ट्रेड एनालिस्ट केआरके (कमाल आर खान) ने वरुण धवन पर निशाना साधते हुए उन्हें दो कौड़ी का एक्टर बताया है.

क्या बोले कमाल खान ?

केआरके का कहना है कि जुग-जुग जियो ने 40 करोड़ से थोड़ी ज्यादा कमाई कर ली जो उम्मीद से ज्यादा है. जबकि ऐसा कहा जा रहा था कि यह फिल्म 40 करोड़ भी कमा ले तो गनीमत होगी. केआरके ने मेकर्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने ही आंकड़ों और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में घपला किया है, नहीं तो इस फिल्म का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा है. इसी बीच केआरके ने एक पोल किया, जिसमें उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या फिल्म में वरुण धवन की एक्टिंग के लिए उन्हें 25 करोड़ रुपये दिए जाने चाहिए थे? और केआके ने अपने इस पोल में विकल्प रखे, 2 रुपये, एक करोड़, दो करोड़ या चार करोड़.

उनके इस पोल में 65 फीसदी लोगों ने 2 रुपये कहा. इसके बाद इन आंकड़ों को शेयर करते हुए केआरके ने लिखा, “यह सर्वे रिजल्ट है, 65 फीसदी लोगों को लगता है कि वरुण धवन की फीस 2 रुपये होनी चाहिए थी, और लोगों की बात सही भी है.” बता दें ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब केआरके बॉलीवुड सेलेब्स पर, फिल्म की कहानी, निर्देशन और एक्टिंग के साथ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर निशाना साध रहे हों. इससे पहले भी वह कई बार उन्होंने ऐसा किया है.

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement