Advertisement

पीएम मोदी की अगवानी न करने पर केसीआर पर बरसीं स्मृति ईरानी, कहा- उनके लिए सर्कस है राजनीति

नई दिल्ली, पीएम मोदी आज भाजपा राष्ट्रिय कार्यकारिणी की बैठक के लिए हैदराबाद पहुंचे हैं, लेकिन हवाई अड्डे पर पीएम को रिसीव करने के लिए मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर नहीं पहुंचे. अब पीएम मोदी को रिसीव न करने को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को खूब खरी-खोटी सुनाई है. […]

Advertisement
पीएम मोदी की अगवानी न करने पर केसीआर पर बरसीं स्मृति ईरानी, कहा- उनके लिए सर्कस है राजनीति
  • July 2, 2022 8:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, पीएम मोदी आज भाजपा राष्ट्रिय कार्यकारिणी की बैठक के लिए हैदराबाद पहुंचे हैं, लेकिन हवाई अड्डे पर पीएम को रिसीव करने के लिए मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर नहीं पहुंचे. अब पीएम मोदी को रिसीव न करने को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को खूब खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा कि केसीआर ने किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि एक संस्थान का अपमान किया है, उनके लिए राजनीति सर्कस है.

केसीआर ने उड़ाया संविधान का मज़ाक

स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि केसीआर ने संविधान का मजाक उड़ाया है. गौरतलब है कि आज प्रधानमंत्री मोदी भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने हैदराबाद पहुंचे हैं, और प्रोटोकॉल के मुताबिक मुख्यमंत्री को उन्हें रिसीव करने जाना चाहिए था, लेकिन केसीआर ने ऐसा नहीं किया और सिर्फ अपने एक मंत्री को पीएम को रिसीव करने भेज दिया. जबकि विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदावर यशवंत सिन्हा को हैदराबाद एयरपोर्ट पर रिसीव करने मुख्यमंत्री केसीआर अपने तमाम मंत्रियों के साथ पहुँच गए थे.

बता दें 6 महीने में ये तीसरी बार है जब केसीआर ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है, इससे पहले भी वे पीएम मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट नहीं पहुंचे थे.

केसीआर ने दी भाजपा को चुनौती

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने सरेआम भाजपा को चुनौती दी है. केसीआर ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि वह राज्य में अपनी सरकार गिराने के लिए भाजपा का इंतजार करेंगे, केसीआर ने विपक्ष के राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का स्वागत करते हुए कहा, “मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूँ जब मेरी सरकार गिराई जाएगी, फिर मैं आजाद हो जाऊंगा और केंद्र की सरकार गिरा दूंगा.”

देश में सब गलत हो रहा- केसीआर

केसीआर ने कहा कि तेलंगाना में बैठे केंद्रीय मंत्री अब दावा कर रहे हैं कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार गिरने के बाद अब तेलंगाना में केसीआर की सरकार गिरने का वक़्त आ गया है. केसीआर ने कहा, “देश में जो कुछ भी हो रहा है वह गलत हो रहा है, ऐसे में हमें चुप होकर नहीं बैठना है, हमें बदलाव की जरूरत है, लेकिन बदलाव के नाम पर कुछ भी नहीं हो रहा है. हमें भारतीय राजनीति में गुणात्मक बदलाव लाने की बहुत जरूरत है.”

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement