शादीशुदा लड़कियों को रखना चाहिए इन बातों का ध्यान, ये गलतियाँ करने से बचें

नई दिल्ली: शादी जीवन के एक नई जिंदगी जैसा होता है क्योंकि उस समय आप ऐसे अनुभव से गुजर रहे होते हैं जो शायद ही कभी आपके जीवन में आए हों। लड़कियों के लिए यह बदलाव व अनुभव और भी ज्यादा चैलेंजिंग होता है क्योंकि वह अपने घर और फैमिली को छोड़कर नए लोगों के […]

Advertisement
शादीशुदा लड़कियों को रखना चाहिए इन बातों का ध्यान, ये गलतियाँ करने से बचें

Amisha Singh

  • July 2, 2022 7:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: शादी जीवन के एक नई जिंदगी जैसा होता है क्योंकि उस समय आप ऐसे अनुभव से गुजर रहे होते हैं जो शायद ही कभी आपके जीवन में आए हों। लड़कियों के लिए यह बदलाव व अनुभव और भी ज्यादा चैलेंजिंग होता है क्योंकि वह अपने घर और फैमिली को छोड़कर नए लोगों के बीच एक अलग घर जा रही होती है। एक ऐसा घर जहां उन्हें नई जिम्मेदारियां और नई पहचान मिलती है। यह एक ऐसा वक्त होता है जब लड़की खुद को नए परिवार में एडजस्ट कर रही होती है और ऐसे में छोटी-मोटी गलतियां होना लाजमी है। आज हम आपको ऐसी कुछ बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो किसी भी शादीशुदा लड़की को नहीं करनी भूलकर भी नहीं चाहिए क्योंकि इससे उनके जीवन पर गहरा असर पड़ सकता है।

मायके वालों को सब बातें बताना –

अक्सर शादी के बाद लड़कियां ये भूल जाती हैं कि ससुराल भी उन्हीं का घर है। ऐसे में वे वहां से जुड़ी हर छोटी-छोटी चीजों को मायके वालों को बता देती है. हालांकि ये अच्छी बात नहीं है। यह ना सिर्फ आपके सास-ससुर बल्कि आपके पति के साथ रिश्ते पर भी असर डाल सकता है।

फिजूल खर्ची –

आपके पति कितना भी क्यों ना कमाते हो लेकिन एक जिम्मेदार लड़की को पैसे खर्च करते समय परिवार के अन्य सदस्यों की जरूरतों का भी ध्यान रखना चाहिए। पैसों को बिना सोचे-समझे खर्च करना आपके खुशहाल जीवन में बहुत बड़ी समस्या बन सकता है।

प्यार ना जताना –

हर आदमी अपनी पत्नी से प्यार की उम्मीद रखता है और ये बेहद स्वाभाविक है. ना सिर्फ खुद के लिए बल्कि परिवार के लिए भी, लेकिन अगर आपको प्यार जताना या सम्मान करना नहीं आता हैं तो यह आपके रिश्ते में दूरी बनाने लगेगा।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement