Viral: मैक्सिको में एक मेयर ने मगरमच्‍छ से रचाई शादी, देखने के लिए जुटे हजारों लोग

मैक्सिको सिटी। मैक्सिको के सैन पेड्रो हुआमेलुला से ऐसी अजब-गजब खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल, मैक्सिको सिटी के मेयर क्‍टर ह्यूगो ने एक मगरमछ को अपना जीवनसाथी बनाने के लिए चुना है. बताते चलें मेयर ने पूरे रीति-रिवाज के साथ एक मगरमच्‍छ के साथ शादी रचा कर उसे […]

Advertisement
Viral: मैक्सिको में एक मेयर ने मगरमच्‍छ से रचाई शादी, देखने के लिए जुटे हजारों लोग

Amisha Singh

  • July 2, 2022 4:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मैक्सिको सिटी। मैक्सिको के सैन पेड्रो हुआमेलुला से ऐसी अजब-गजब खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल, मैक्सिको सिटी के मेयर क्‍टर ह्यूगो ने एक मगरमछ को अपना जीवनसाथी बनाने के लिए चुना है. बताते चलें मेयर ने पूरे रीति-रिवाज के साथ एक मगरमच्‍छ के साथ शादी रचा कर उसे अपनी पत्‍नी के रूप में अपना लिया है. उनकी यह अनोखी शादी अब सुर्खियां बटोर रही है. मेयर की इस शादी में हजारों लोगों ने शिरकत की. आपको बता दें, इस शादी में सभी रस्‍में बखूबी निभाई गईं. लेकिन क्या आप इसके पीछे की वजह जानते है?

मगरमच्‍छ से शादी का पुराना चलन है

आपको बता दें, मैक्सिको में मगरमच्‍छ से शादी करने का पुराना चलन है. लोगों के मुताबिक, ऐसा 1789 से हो रहा है. इसके लिए कई रस्‍में भी की जाती हैं. इसमें सबसे पहली जो रसम होती है उसमें मगरमच्‍छ का नामकरण होता है. उसके बाद शादी की तारीख तय की जाती है, उस दिन मेहमानों और अपने रिश्‍तेदारों को शादी में शरीक होने के लिए बुलाया जाता है. सबके सामने यह शादी पूरी की जाती है. ऐसी मान्‍यता है कि ऐसा करने से लोगों का और आस-पास की जगह का भला होता है. खबरों के अनुसार मेयर ने भी इसी मकसद से शादी की है।

होठों पर करते है किस

परंपरा के मुताबिक, मगरमच्छ या कैमैन को एक सफेद रंग की शादी वाले पोशाक के साथ अन्य रंगीन कपड़ें पहनाए जाते है। 7 वर्षीय सरीसृप, जिसे एक छोटी राजकुमारी के रूप में माना जाता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस शादी के दौरान मादा मगरमच्छ को चूमते भी है। हालांकि उसके मुंह को कपड़े से बांध दिया जाता है ताकि वह दुल्हे को कोई किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा सके।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

mexico
Advertisement