Advertisement

क्यों लगी ‘सुप्रीम’ फटकार, जानिए नुपूर शर्मा के विवादित बयान के बाद देशभर में हुई 5 बड़ी घटनाएं

नई दिल्ली। देश की सर्वोच्च अदालत से नुपूर शर्मा को फटकार लगने के बाद एक बार फिर से मामला सुर्खियों में आ गया है. सुप्रीम कोर्ट ने नुपूर शर्मा के विवादित बयान को लेकर कहा कि आपके इस विवादित बयान के कारण देशभर में अशांति फैल गई और सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो गया. […]

Advertisement
क्यों लगी ‘सुप्रीम’ फटकार, जानिए नुपूर शर्मा के विवादित बयान के बाद देशभर में हुई 5 बड़ी घटनाएं
  • July 2, 2022 1:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश की सर्वोच्च अदालत से नुपूर शर्मा को फटकार लगने के बाद एक बार फिर से मामला सुर्खियों में आ गया है. सुप्रीम कोर्ट ने नुपूर शर्मा के विवादित बयान को लेकर कहा कि आपके इस विवादित बयान के कारण देशभर में अशांति फैल गई और सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो गया.

कई इस्लामिक देशों ने जताया था रोष

भारत में मुस्लिम संगठनों के साथ ही कई इस्लामिक देशों ने भी पैंगबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर अपना रोष जताया था. जिसके बाद विदेश मंत्रालय ने इस पर सफाई भी दी थी और कहा था कि इस बयान से भारत सरकार का कोई लेना देना नहीं है. बीजेपी ने पार्टी के प्रवक्ता नुपूर शर्मा पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया था और नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

नुपूर शर्मा की विवादित टिप्पणी के बाद क्या-क्या हुआ?

राजस्थान के उदयुपर में दर्जी कन्हैया लाल की बर्बर हत्या नुपूर शर्मा विवाद से ही जुड़ी है. गौस मोहम्मद और रियाज अख्तरी ने मंगलवार को उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी और ऑनलाइन वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि वो इस्लाम के अपमान का बदला ले रहे हैं. बता दें कि दर्जी कन्हैया ने नुपूर शर्मा के बयान का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था.

उदयुपर में कन्हैया लाल की हत्या करने वाले दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है. रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद ने कन्हैया लाल की हत्या करने के बाद पीएम मोदी को भी धमकी दी थी.

यूपी के कानपुर समेत देश के कई शहरों में नुपूर शर्मा की विवादित बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन और उपद्रव हुआ था. कानपुर में जुम्मे की नमाज के बाद हुई हिंसा ने बड़ा रूप अख्तियार कर लिया था. यहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी थी.

पैगंबर के खिलाफ विवादित टिप्पणी के बाद कुवैत समेत कई खाड़ी देशों ने इस बयान को लेकर भारत से नाराजगी जाहिर की थी. कई मुस्लिम देशों ने अपने यहां स्टोर से भारतीय सामान को भी हटा दिया था. यही नहीं बल्कि कई जगह पर भारतीय उत्पादों को सेल्फ में प्लास्टिक से ढक दिया गया था.

नुपूर शर्मा के खिलाफ दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र में कई मामले दर्ज किए गए थे. महाराष्ट्र के मुंब्रा पुलिस स्टेशन ने नुपूर शर्मा को समन भेजकर 22 जून को पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा था.

सुप्रीम कोर्ट से फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर विवादों में आईं नुपूर शर्मा को फटकार लगाई है। अदालत ने पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा को फटकार लगाते हुए कहा कि उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए थी. उनकी विवादित बयान के की वजह से पूरे देश का माहौल खराब हो गया और सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो गया. जस्टिस पारदीवाला ये भी कहा कि उदयपुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए नुपूर शर्मा की विवादित टिप्पणी ही जिम्मेदार है.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement