Advertisement

IND VS ENG TEST: पंत ने तोड़ा धोनी का 17 साल पुराना रिकॉर्ड, जड़ी सबसे तेज सेंचुरी

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन मैदाम में टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. मुकाबले के पहले दिन ही मुश्किल हालात में ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 111 गेंद में 146 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 20 चौकों के साथ चार छक्के लगाए. पंत टेस्ट में पहले […]

Advertisement
IND VS ENG TEST: पंत ने तोड़ा धोनी का 17 साल पुराना रिकॉर्ड, जड़ी सबसे तेज सेंचुरी
  • July 2, 2022 1:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन मैदाम में टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. मुकाबले के पहले दिन ही मुश्किल हालात में ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 111 गेंद में 146 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 20 चौकों के साथ चार छक्के लगाए. पंत टेस्ट में पहले ही दिन शतक जड़ने से चर्चा का विषय बन गए हैं. क्योंकि इस शानदार शतक के साथ पंत ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी का 17 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

गुरु धोनी का तोड़ा रिकॉर्ड

पंत ने अपनी इस बेहद ही खास पारी के साथ एमएस धोनी का 17 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. अब पंत भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के पहले दिन ही पंत ने 89 गेंद में अपना शानदार शतक पूरा किया. पंत की इस पारी ने धोनी के के 17 साल पहले 93 गेंद में शतक बनाने के रिकॉर्ड को अपने नाम दर्ज कर लिया हैं। धोनी ने ये रिकॉर्ड अपने नाम 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ 93 गेंद पर सेंचुरी जड़कर किया था। इसके साथ ही पंत अब सबसे टेस्ट मैच में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं।

पांचों शतक सीरीज के आखिरी टेस्ट में

पंत ने करियर का पांचवां शतक जड़ा है। खास बात यह है कि ये अभी तक पंत ने अपने सभी पांच शतक किसी सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में बनाए हैं। यानी हम कह सकते हैं कि पंत दबाव वाले टेस्ट मैच में ज्यादा अच्छा परफॉर्म करते हैं।

सचिन तेंदुलकर का भी तोड़ा रिकॉर्ड

बता दें कि ऋषभ पंत ने अपनी पारी के दौरान पहला छक्का जड़ने के साथ ही एक खास मुकाम को पा लिया हैं. पंत ने 24 साल की उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 छक्के लगा दिए हैं. अब ऋषभ पंत सबसे कम उम्र में 100 इंटरनेशनल छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. सचिन ने 25 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 छक्के पूरी किए थे. तीसरे नंबर पर सुरेश रैना का नाम आता है जिन्होंने 25 साल 7 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 छक्के पूरे किए थे.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement