Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली से जबलपुर जा रहे स्पाइस जेट विमान की आपातकालीन लैंडिंग, उठ रहा था धुआं

दिल्ली से जबलपुर जा रहे स्पाइस जेट विमान की आपातकालीन लैंडिंग, उठ रहा था धुआं

नई दिल्ली, दिल्ली से जबलपुर जा रहा स्पाइसजेट का विमान शनिवार सुबह उड़ान के थोड़ी देर बाद ही वापस दिल्ली हवाई अड्डे पर लौट गया, स्पाइसजेट के प्रवक्ता की ओर से जानकारी दी गई है कि टेक ऑफ़ के बाद जब विमान 5 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो पायलट के केबिन में धुआं-धुंआ […]

Advertisement
दिल्ली से जबलपुर जा रहे स्पाइस जेट विमान की आपातकालीन लैंडिंग, उठ रहा था धुआं
  • July 2, 2022 10:43 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, दिल्ली से जबलपुर जा रहा स्पाइसजेट का विमान शनिवार सुबह उड़ान के थोड़ी देर बाद ही वापस दिल्ली हवाई अड्डे पर लौट गया, स्पाइसजेट के प्रवक्ता की ओर से जानकारी दी गई है कि टेक ऑफ़ के बाद जब विमान 5 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो पायलट के केबिन में धुआं-धुंआ हो गया. इसके बाद विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया, लेकिन केबिन में धुआं किस वजह से उठा था, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आ पाई है.

प्रियंका चतुर्वेदी ने DGCA पर साधा निशाना

स्पाइसजेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना के बाद शिवसेना की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने DGCA पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग के लिए पसंदीदा एयरलाइन होने के कारण DGCA एयरलाइन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकता, उन्होंने कहा कि यात्रियों की जान बचाने के लिए क्रू मेंबर्स को सलाम.

ANI की ओर से जारी किए गए एक वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि विमान में धुआं भरा हुआ है, वहीं अंदर बैठे यात्रियों को धुएं से काफी परेशानी हो रही है. विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्रियों को फिलहाल एयरपोर्ट पर ही रोका गया है, बताया जा रहा है कि दूसरे विमान से यात्रियों को जबलपुर भेजा जा रहा है.

बता दें कि 19 जून को भी स्पाइस जेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी, तब विमान में आग की खबर के बाद दिल्ली जा रहे विमान को पटना एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया था. इस विमान में कुल 185 लोग सवार थे. विमान पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 12 बज कर 10 मिनट पर उड़ा था. टेक ऑफ के कुछ ही मिनट के बाद इस विमान के एक पंखे में आग लग गई थी, जिसके बाद इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी.

 

Advertisement