Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • समर सिंह का रैप सॉन्ग ‘काला काला चश्मा’ रिलीज, कीर्ति वर्मा ने लगाया ग्लैमर का तड़का

समर सिंह का रैप सॉन्ग ‘काला काला चश्मा’ रिलीज, कीर्ति वर्मा ने लगाया ग्लैमर का तड़का

नई दिल्ली, कीर्ति वर्मा और समर सिंह स्टारर का नया सॉन्ग काला-काला चश्मा आज रिलीज कर दिया है. हरियाणवीं स्टार रेणुका पवार ने इस गाने में अपनी आवाज दी है. भोजपुरी वर्जन में यह म्यूजिक वीडियो हिंदी गाने की तर्ज पर रिलीज किया गया है. समर के नए गाने का इंतजार भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने […]

Advertisement
samar singh
  • July 1, 2022 11:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, कीर्ति वर्मा और समर सिंह स्टारर का नया सॉन्ग काला-काला चश्मा आज रिलीज कर दिया है. हरियाणवीं स्टार रेणुका पवार ने इस गाने में अपनी आवाज दी है. भोजपुरी वर्जन में यह म्यूजिक वीडियो हिंदी गाने की तर्ज पर रिलीज किया गया है.

समर के नए गाने का इंतजार

भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने स्टार समर सिंह न सिर्फ अपनी सिंगिंग बल्कि एक्टिंग के जरिए भी अपने फैंस को आश्चर्यचकित करते हैं. वे भी खेसारी लाल यादव और पवन सिंह की तरह अपने गानों में खुद ही परफोर्म करते हैं. समर आवाज से भी लोगों का दिल जीत लेते हैं. फैंस के लिए खास यह रहने वाला है की अब वे भी हिंदी गानों की तर्ज पर अपने भोजपुरी वर्जन रिलीज करने लगे हैं. कई दिनों से समर सिंह अपने अपकमिंग सॉन्ग ‘काला-काला चश्मा’ की झलक पेश कर फैंस का अटेंशन ले रहे है. गाने का पूरा वीडियो जारी करने से पहले पिछले दिनों ही इसका फर्स्ट पोस्टर रिवील किया गया था.

रेणुका पवार संग बनाया ‘काला काला चश्मा’

हिंदी सॉन्ग ‘काला चश्मा’ की तर्ज पर समर सिंह का नया सॉन्ग काला-काला चश्मा है जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह उनकी को-स्टार भी अपने हुस्न के जलवे बिखरती दिख रही हैं. इस सॉन्ग को भोजपुरी सिंगर हरियाणवीं स्टार रेणुका पवार के साथ मिलकर तैयार किया है. गाने को अपने ग्लैमरस लुक से दर्शकों को इंप्रेस करने वाली एक्ट्रेस कीर्ति वर्मा पर फिल्माया गया है. बता दें कि टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 12 में समर सिंह की ‘काला काला चश्मा’ को-स्टार नजर आई थीं और अब वे म्यूजिक वीडियो में अपनी शोख अदाओं से दर्शकों को लुभा रहीं हैं.

पहले भी आवाज का जादू चला चुकी हैं रेणुका

‘काला काला चश्मा’ का पिक्चराइजेशन तो लाजवाब है ही और इसके साथ ही साथ इसमें फीमेल सिंगर की वॉइस भी म्यूजिक लवर्स को काफी पसंद आ रही है. बता दें कि भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह के साथ रेणुका पवार ‘जिंदगी’ गाने को भी अपनी आवाज दे चुकी हैं. इस गाने को भी लोगों का जबरदस्त स्नेह मिला है और उसी तरह के स्नेह की उन्हें अपने नए गाने से भी उम्मीद है.

प्रोडक्शन टीम

शेखर मधुर, कुंज बिहारी हिंदी सॉन्ग ‘काला काला चश्मा’ के गीतकार है. साजन मिश्रा संगीतकार हैं. फिल्म बाई वीडियो वाले फ्रेम सिंह, डायरेक्टर पुनीत एस बेदी, मोहित मिधा, डीओपी सागर, एडीटर व कलरिस्ट प्रभा सैनी, प्रोजेक्ट हेड हैप्पी सिंह, प्रोजेक्ट डिजाइनर एस के आनंद यादव, अफजल शाह मैनेजर एमडी हैं.

 

 

रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल

Advertisement