Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस ओटीटी होस्ट नहीं करेंगे करण जोहर, सलमान की फेवरेट एक्ट्रेस करेंगी होस्ट

बिग बॉस ओटीटी होस्ट नहीं करेंगे करण जोहर, सलमान की फेवरेट एक्ट्रेस करेंगी होस्ट

मुंबई: साल 2021 से शुरू हुआ एक रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी को मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने होस्ट किया था। पहले सीजन में कंटेस्टेस्टेंट को एक दूसरे के साथ जोड़ी बनानी थी। इसके अलावा एलिमिनेशन से बचाने के लिए एक दूसरे के लिए गेम खेलना होता था, अगर कोई एक कंटेस्टेंट शो से बाहर […]

Advertisement
बिग बॉस ओटीटी होस्ट नहीं करेंगे करण जोहर, सलमान की फेवरेट एक्ट्रेस करेंगी होस्ट
  • July 1, 2022 10:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: साल 2021 से शुरू हुआ एक रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी को मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने होस्ट किया था। पहले सीजन में कंटेस्टेस्टेंट को एक दूसरे के साथ जोड़ी बनानी थी। इसके अलावा एलिमिनेशन से बचाने के लिए एक दूसरे के लिए गेम खेलना होता था, अगर कोई एक कंटेस्टेंट शो से बाहर होता तो उसके साथी को भी शो से बाहर होना पड़ता था। इस सीजन की ट्रॉफी दिव्या अग्रवाल ने जीती थी। अब दूसरे सीजन की तैयारी की जा रही है, लेकिन कुछ बदलाव भी होने वाले हैं।

वूट पर स्ट्रीम होगा शो

‘बिग बॉस ओटीटी’ सीजन 2 का दूसरा सीजन वूट पर स्ट्रीम किया जाएगा। शो के लिए मेकर्स सेलेब्स से कॉन्टैक्ट कर रहे हैं। इस बार शो का थीम पिछले बार की तरह ही होगा या कुछ नया, फिलहाल इसे लेकर अभी किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है। प्री-प्रोडक्शन के साथ-साथ होस्ट को लेकर भी अलग-अलग तरह की खबरें आ रही हैं।

कौन करेगा शो होस्ट

एक रिपोर्ट की माने तो ‘बिग बॉस ओटीटी’ सीजन 2 को होस्ट करण जौहर नहीं करने वाले हैं। होस्ट करण इस बार ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ में व्यस्त हैं। इसलिए इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी’ को होस्ट करना कठिन है। अब सवाल उठता है कि करण की जगह कौन शो होस्ट करेगा ?

हिना खान करेंगी शो होस्ट ?

पहले खबर आई थी कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ सीजन 2 फराह खान होस्ट करने वाली है लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक हिना खान से इसके बारे में बात चल रही है। हालांकि इस बारे में किसी तरह की ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है। हिना खान खुद ‘बिग बॉस सीजन 11’ की कंटेस्टेंट रही है। बिग बॉस के घर में रहने के बाद हिना की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है। ऐसे में हिना अगर शो की होस्ट बनती हैं तो एंटरटेनमेंट मजेदार होगा।

 

रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल

Advertisement