Advertisement

मनोरंजन: क्लीन चिट मिलने के बाद अदालत पहुंचे शाहरुख के बेटे आर्यन

मुंबई: शाहरुख खान के बेटे आर्यन को आज बड़ी राहत मिली है।आर्यन खान को क्लीन चिट मिल गई है। इस केस में उन्हें 26 दिन तक हिरासत में रखा गया था। अब आर्यन ने आज स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में एक याचिका दायर कर अपना पासपोर्ट वापस लौटाने की अपील की है। कोर्ट ने मांगा जवाब […]

Advertisement
मनोरंजन: क्लीन चिट मिलने के बाद अदालत पहुंचे शाहरुख के बेटे आर्यन
  • July 1, 2022 10:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: शाहरुख खान के बेटे आर्यन को आज बड़ी राहत मिली है।आर्यन खान को क्लीन चिट मिल गई है। इस केस में उन्हें 26 दिन तक हिरासत में रखा गया था। अब आर्यन ने आज स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में एक याचिका दायर कर अपना पासपोर्ट वापस लौटाने की अपील की है।

कोर्ट ने मांगा जवाब

खबरों के मुताबिक, ये याचिका आर्यन के वकील के माध्यम से दायर की गई है। आर्यन ने एप्लीकेशन में मेंशन किया है कि जांच एजेंसी ने मई में दायर चार्जशीट में उनका नाम आरोपी के रूप में नहीं लिया था, जिसके बाद उन्हें इस केस से बरी कर दिया गया था। इसलिए उनका पासपोर्ट अब वापस किया जाना चाहिए। वहीं अब अदालत ने एनसीबी को जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 13 जुलाई की तारीख तय की है।

आर्यन को लिया था हिरासत में

अक्टूबर को एक क्रूज पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रेड की थी। जिसमें आर्यन खान समेत 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद अलग अलग समय में सभी आरोपियों को जमानत मिल गई थी। लेकिन फिलहाल अभी एक आरोपी जेल में ही है। इस केस में आर्यन खान तीन हफ्ते से ज्यादा जेल में बंद थे।

इन फिल्मो में आएंगे शाहरुख नजर

शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्मों की वजह से काफी सुर्खियों में है। अभिनेता की आने वाली फिल्में ‘पठान’ और ‘डंकी’ की जानकारी तो फैंस को पहले ही मिल चुकी है लेकिन अब शाहरुख खान ने अपनी नई फिल्म का नाम भी ऐलान कर दिया है, जिसका निर्देशन एटली कुमार कर रहे हैं। फिल्म ‘जवान’ 2 जून 2023 को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी। फिल्म के टीजर से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म जबरदस्त होने वाली है।

 

रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल

Advertisement