बारिश का कहर जारी, अगले 48 घंटे में कोंकण क्षेत्र और गोवा में भारी बारिश का अलर्ट

मुंबई, बीते दिन देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई, इस कड़ी में महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तराखंड में सबसे ज्यादा बारिश हुई. महाराष्ट्र के कई इलाके भारी बारिश के चलते जलमग्न हो गए हैं. इसी कड़ी में अगले 48 घंटे के लिए कोंकण क्षेत्र और गोवा में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया […]

Advertisement
बारिश का कहर जारी, अगले 48 घंटे में कोंकण क्षेत्र और गोवा में भारी बारिश का अलर्ट

Aanchal Pandey

  • July 1, 2022 9:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई, बीते दिन देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई, इस कड़ी में महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तराखंड में सबसे ज्यादा बारिश हुई. महाराष्ट्र के कई इलाके भारी बारिश के चलते जलमग्न हो गए हैं. इसी कड़ी में अगले 48 घंटे के लिए कोंकण क्षेत्र और गोवा में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.

जुलाई में उत्तर भारत के कुछ हिस्सों, मध्य भारत और दक्षिण के अधिकांश हिस्सों में ‘सामान्य’ या ‘सामान्य से अधिक’ बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी. जुलाई के दौरान पूर्वी, पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों और पूर्व मध्य भारत से सटे क्षेत्रों और पश्चिम दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में ‘सामान्य’ या ‘सामान्य से कम’ बारिश होने की संभावना है.

आईएमडी के मुताबिक, देश भर में जुलाई के दौरान ‘सामान्य’ बारिश (94 से 106% तक) हो सकती है. वहीं, 1971 से 2020 के आंकड़ों के आधार पर जुलाई के दौरान देश भर में वर्षा की लंबी अवधि का औसत (एलपीए) लगभग 280.4 मिलीमीटर है.

‘सामान्य’ या ‘सामान्य से अधिक’ रहेगा तापमान: IMD

जुलाई में देश के अधिकांश हिस्सों में ‘सामान्य’ या ‘सामान्य से अधिक’ अधिकतम तापमान रहने की संभावना है, यानी जुलाई में भी गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. वहीं, हिमालय की तलहटी और प्रायद्वीपीय भारत के हिस्सों में अधिकतम तापमान ‘सामान्य से नीचे’ रहने की संभावना है.

बारिश से कई दुर्घटनाएं भी हुई

बीते दिन, देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई, इस कड़ी में मुंबई में सबसे ज्यादा बारिश हुई. शहर के कई इलाकों में जलभराव के साथ ही बारिश से जुड़ी कई दुर्घटनाएं भी हुई. नागरिक आपदा प्रबंधन विभाग ने गुरुवार को कालबादेवी में एक बड़े घर के ढहने के अलावा पेड़ और शाखाओं के गिरने की 10 घटनाओं और दो घर की दीवार गिरने एंव शॉर्ट-सर्किट की 8 घटनाओं की जानकारी दी. कई इलाकों में भी धीमी गति से चलने वाले यातायात की सूचना मिली, जबकि अंधेरी में मेट्रो को जलभराव के कारण अस्थायी रूप से बंद करना पड़ गया.

मुंबई में मौसम विभाग का 24 घंटों का अलर्ट

मुंबई में गुरुवार को भारी बारिश के बाद, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों के लिए शहर और पड़ोसी जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आईएमडी मुंबई ने 1 जुलाई को रायगढ़ और 1 जुलाई और 2 जुलाई को रत्नागिरी के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.

 

नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग में जलवा, जीता सिल्वर मेडल, तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड

Advertisement