Advertisement

Shamshera: डायरेक्टर ने रणबीर को कहा – ‘पागलपन के साथ निभाया किरदार’

मुंबई: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म ‘शमशेरा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।लंबे समय से फैंस इस फिल्म का वेट कर रहे हैं और जब इसकी पहली झलक दिखी तो बस फैंस का इंतजार भी खत्म हो गया। फैंस को ट्रेलर बहुत पसंद आया, […]

Advertisement
Shamshera: डायरेक्टर ने रणबीर को कहा – ‘पागलपन के साथ निभाया किरदार’
  • July 1, 2022 6:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म ‘शमशेरा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।लंबे समय से फैंस इस फिल्म का वेट कर रहे हैं और जब इसकी पहली झलक दिखी तो बस फैंस का इंतजार भी खत्म हो गया। फैंस को ट्रेलर बहुत पसंद आया, इस बात का अंदाजा आप सोशल मीडिया पर ट्रेलर की ट्रेंडिंग से लगा सकते हैं। ट्रेलर को देख फैंस रणबीर कपूर के दीवाने हो गए हैं। डायरेक्टर ने रणबीर के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर कुछ मजेदार किस्से शेयर किए।

करण मल्होत्रा का मानना ​​है कि रणबीर के साथ ‘शमशेरा’ अधिक समकालीन है,“क्योंकि रणबीर नई पीढ़ी के एक्टर हैं। इसलिए जब वह मेरी दुनिया में प्रवेश करते हैं, तो वह इसे नया बनाते हैं। वह इसे एक नया मोड़ प्रदान करते हैं। फिल्म में दो अलग-अलग टाइम पीरियड सेट होने के बावजूद इसे उन्होंने एकदम सटीक बनाया है। मेरे जैसे फिल्म निर्माता के लिए यह चीज बहुत महत्वपूर्ण है।”

आसान नहीं थी रणबीर की ये फिल्म

खबरों के अनुसार, डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने यह भी बताया कि ‘शमशेरा’ का किरदार रणबीर के लिए बिल्कुल आसान नहीं था क्योंकि यह रणबीर की दुनिया नहीं थी। वह कहते हैं, “मैं रणबीर का बहुत शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए हामी भरी है और अंत तक मेरे साथ बने रहे। क्योंकि यह उनके लिए कठिन था। वह चाहते तो बहुत आसानी से इसे करने से मना कर सकते थे और ‘ये मेरी दुनिया नहीं है’ कहते हुए फिल्म से बाहर हो सकते थे , लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और इसे ही अपनी दुनिया बना दी।

शमशेरा में पागल की तरह निभाया किरदार

आगे करण मल्होत्रा रणबीर की एक्टिंग की, और कहा – शूटिंग सेट पर दो रणबीर मौजूद थे, एक एक्शन से पहले और एक एक्शन के बाद, इन दोनों ही पार्ट को आप आसानी से ट्रेलर में देख सकते हैं। उन्होंने बेहद पागलपन के साथ शमशेरा का रोल निभाया है। रणबीर ने बल्ली को और भी पागलपन के साथ किरदार खेला है।” बातचीत में करण ने बताया कि रणबीर के साथ काम करना नया और मजेदार था।

 

रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल

Advertisement