Advertisement

रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट: फिल्म में अभिनेता ने किया कमाल, शाहरुख खान का भी जबरदस्त कैमियो

मुंबई: आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट आज रिलीज हो गई है। फिल्म बहुत चर्चा में बनी हुई थी। इसका कारण है फिल्म का सब्जेक्ट। यह फिल्म इसरो (इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन) साइंटिस्ट पर आधारित है जिसने हमेशा देश और साइंस को सबसे आगे रखा है, कुछ भ्रष्ट अधिकारी की वजह से उनकी […]

Advertisement
रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट: फिल्म में अभिनेता ने किया कमाल, शाहरुख खान का भी जबरदस्त कैमियो
  • July 1, 2022 4:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट आज रिलीज हो गई है। फिल्म बहुत चर्चा में बनी हुई थी। इसका कारण है फिल्म का सब्जेक्ट। यह फिल्म इसरो (इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन) साइंटिस्ट पर आधारित है जिसने हमेशा देश और साइंस को सबसे आगे रखा है, कुछ भ्रष्ट अधिकारी की वजह से उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर बुरा प्रभाव पड़ा। अभिनेता ने इस फिल्म से डायरेक्शन में डेब्यू किया है। फिल्म में उन्होंने नंबी नारायण का किरदार निभाया है। फिल्म में आर माधवन के साथ सिमरन और कार्तिक कुमार भी नजर आ रहे हैं। फिल्म में शाहरुख खान ने भी कैमियो किया है।

रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट- रिव्यू

फिल्म का पहला हाफ बहुत ज्यादा टेक्निकल और साइंटिफिक है जिसे समझने में आपको थोड़ी सी कठिनाई हो सकती है। इसे समझने के लिए माधवन कहानी की महत्वपूर्णता के साथ रिस्क नहीं करना चाहते थे। फिल्म के कुछ डायलॉग्स इंग्लिश, फ्रेंच और रशिया में बोले गए हैं। वहीं फिल्म के दूसरे हाफ में फिल्म और ज्यादा दिलचस्प हो जाती है। इसमें दिखाया जाता है कि कैसे नंबी के साथ जेल में टॉर्चर किया जाता है वो भी एक झूठे आरोप पर। उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने रॉकेट साइंस के कुछ सीक्रेट्स को पाकिस्तान में बेच दिया है। इसके बाद सवाल ये उठता है कि कौन उन्हें फंसाता है, लेकिन इस सवाल का जवाब फिल्म के अंत में मिलता है।

आपकी जिंदगी से मेल खाती है कहानी

फिल्म में आप नंबी से खुद को कनेक्ट कर पाएंगे। आप उनकी जीत को सेलिब्रेट करने लग जाएंगे। उनके गिरने पर दर्द महसूस करेंगे और देशभक्ति का फ्लेवर भी आपको अच्छा लगेगा। आर माधवन ने अकेले फिल्म को अपने दम पर चलाया है फिर चाहे कैमरे के सामने हो या कैमरे के पीछे। आर माधवन ने जो रिसर्च और होमवर्क किया है फिल्म को लेकर इसके लिए उनकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। उन्होंने सब्जेक्ट को अच्छी तरह से समझा वो भी एक डायरेक्टर के तौर पर और उसको फिर एक एक्टर के तौर पर शानदार तरीके से अभिनय भी किया।

क्लाइमेक्स शानदार

फिल्म का क्लाइमेक्स सीन काफी जबरदस्त नजर आ रहा है। जहां माधवन, शाहरुख खान से बात करते हैं। एक क्लोज अप शॉट में जब उनका चेहरा दिखाया जाता है तो वहां रियल नंबी नारायण का चेहरा दिखता है और एक सेकेंड के लिए भी आप ये अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि ये कोई और है। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म में माधवन हूबहू स्क्रीन पर नंबी नारायण लग रहे हैं।

फिल्म में लाजवाब है परफॉर्मेंस

सिमरन ने नंबी की पत्नी का किरदार निभाया है और उन्होंने शानदार अभिनय किया है। भले ही उनके फिल्म में कम सीन थे, लेकिन उन सीन से ही उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से आग लगा दी है। कार्तिक कुमार, पीएम नायल, सैम मोहन, राजीव रविंद्रनाथन ने स्टोरीलाइन में गजब का काम किया है । वहीं शाहरुख खान फिल्म में एक इंटरव्यूवर के तौर पर नजर आ रहे हैं। जो नंबी की लाइफ को फिल्म में हाइलाइट करने का काम करता है।

 

रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल

Advertisement