Advertisement

नौकरी करता है ये कुत्ता, मालिक के आने पर खोलता है गेट, कॉपी में करवाता है एंट्री, फिर जाने देता है, देखिए वीडियो

नई दिल्ली: सुरक्षा गार्ड्स का नौकरी करना इतना असान बात नहीं होता है, सुरक्षा गार्ड्स न सिर्फ लोगों पर ध्यान रखना होता है बल्कि गेट खोलना-बंद करना और वहां से आने-जाने वाले लोगों से रजिस्टर में एंट्री भी करवाना होता है. ऐसे ही आप एक डॉग को ये सारी कार्य करते देख आप जरूर हैरान […]

Advertisement
नौकरी करता है ये कुत्ता, मालिक के आने पर खोलता है गेट, कॉपी में करवाता है एंट्री, फिर जाने देता है, देखिए वीडियो
  • June 30, 2022 10:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: सुरक्षा गार्ड्स का नौकरी करना इतना असान बात नहीं होता है, सुरक्षा गार्ड्स न सिर्फ लोगों पर ध्यान रखना होता है बल्कि गेट खोलना-बंद करना और वहां से आने-जाने वाले लोगों से रजिस्टर में एंट्री भी करवाना होता है. ऐसे ही आप एक डॉग को ये सारी कार्य करते देख आप जरूर हैरान रह जाएंगे.

हम हमेशा ये सोचते है कि गार्ड की नौकरी सिर्फ इंसान ही कर सकता है, लेकिन यह जानकर आपको बेहद हैरानी होगी कि जानवर भी गार्ड के काम आ सकते हैं. सुरक्षागार्ड की नौकरी करना इतनी असान नहीं होती है, क्योकि उन्हें न सिर्फ लोगों पर ध्यान रखना होता है बल्कि गेट खोलना-बंद करना और वहां से आने-जाने वाले लोगों से रजिस्टर में एंट्री भी करवाना होता है. गार्ड्स को कभी-कभी ओवरटाइम भी करना पड़ता है. अगर हम आपको यह कहें कि यह सारी चीजें एक डॉग भी कर सकता है तो आप जरूर हैरान रह जाएंगे.

आप अक्सर इंसानों को ही गार्ड की नौकरी करते हुए देखा होगा लेकिन क्या आपने किसी कुत्ते को गार्ड की नौकरी करते देखा है? नहीं ना, चलिए हम आपको ऐसे ही एक वीडियो दिखाने जा रहे है जिसमें एक कुत्ता गार्ड की नौकरी करता है.

कुत्ता गेट पर आने-जाने वालों पर रखता है नजर

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे इस वीडियो में घर की रखवाली के लिए एक कुत्ता गार्ड की नौकरी करता है. वह आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखता है और यदि कोई अंदर आता है तो उसे रोककर उसके बारे में जानकारी के लिए इंट्री भी करवाता है. गाड़ी देखने के बाद कुत्ता दरवाजा भी खोलता है और पहचान करने की कोशिश करता है. वह कुत्ता बिना इंट्री करवाए घर में घुसने भी नहीं देता, वायरल हुए इस वीडियो में आप देख सकते है कि कुत्ता को गार्ड का एक ड्रेस भी पहनाया गया है. इस वीडियो को अब तक करीब 2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.

Changes From 1 july: कल से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, जुर्माने से बचने का आज भर मौका

मणिपुर में भूस्खलन, आर्मी के  50 से ज्यादा जवान दबे, 6 शव बरामद

Advertisement