Advertisement

झारखंड बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी, इतने फीसदी छात्र हुए पास

रांची, झारखंड एकेडेमिक काउंसिल ने आज यानी 30 जून को 12वीं के कॉमर्स और आर्ट्स के नतीजे घोषित कर दिए हैं. झारखंड बोर्ड जेएसी ने 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल आर्ट्स स्ट्रीम का ओवरऑल पास प्रतिशत 97.43% तो कॉमर्स स्ट्रीम का ओवरऑल पास प्रतिशत 92.75% रहा है. रिजल्ट […]

Advertisement
Jharkhand board 12th results 2022
  • June 30, 2022 6:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

रांची, झारखंड एकेडेमिक काउंसिल ने आज यानी 30 जून को 12वीं के कॉमर्स और आर्ट्स के नतीजे घोषित कर दिए हैं. झारखंड बोर्ड जेएसी ने 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल आर्ट्स स्ट्रीम का ओवरऑल पास प्रतिशत 97.43% तो कॉमर्स स्ट्रीम का ओवरऑल पास प्रतिशत 92.75% रहा है.

रिजल्ट की घोषणा दोपहर 2:30 बजे होने वाली थी लेकिन कुछ कारणों से नतीजे जारी होने में थोड़ा और वक्त लगा. छात्र, अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं, हालांकि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट बार-बार डाउन हो रही है, इसलिए छात्रों को मार्कशीट चेक करने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

इंटर आर्ट्स में कुल उतीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या 1,79,683 रही.

वहीं, 1st डिवीजन लाने वाले छात्रों की संख्या 94,495 रही. 2nd डिवीजन लाने वाले छात्रों की संख्या 81,988 रही. इसी कड़ी में 3rd डिवीजन लाने वाले छात्रों की संख्या 3,190 रही.

आर्ट्स में 97.43% और कॉमर्स में 92.75% छात्र हुए उत्तीर्ण

झारखंड बोर्ड जेएसी ने 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल आर्ट्स स्ट्रीम का ओवरऑल पास प्रतिशत 97.43% तो कॉमर्स स्ट्रीम का ओवरऑल पास प्रतिशत 92.75% रहा है.

फॉलो करें ये स्टेप्स

स्टेप 1: 12वीं के नतीजे चेक करने के लिए जेएसी की किसी भी आधिकारिक वेबसाइट – jac.nic.in, या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर ‘JAC Class 12 board exam result 2022’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा.
स्टेप 4: यहां आप अपना रोल नंबर और जन्म तिथि (डीओबी) दर्ज करें
स्टेप 5: इसके बाद आपका जेएसी इंटर रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: रिज़ल्ट आने के बाद आप इसे चेक, डाउनलोड और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.

 

Changes From 1 july: कल से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, जुर्माने से बचने का आज भर मौका

मणिपुर में भूस्खलन, आर्मी के  50 से ज्यादा जवान दबे, 6 शव बरामद

Advertisement