न्यू मारुति ब्रेजा हुई लॉन्च, जानिए इस इलेक्ट्रिक सनरूफ वाली कार की कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली: इस साल की मोस्ट अवेटेड मारुति की न्यू ब्रेजा लॉन्च हो गई है. बताते चलें, कंपनी की इस एसयूवी में बहुत सारे बेहतरीन फीचर्स है. सबसे दिलचस्प बात ये कि मारुति की ये पहली ऐसी कार होगी जिसमें सनरूफ भी आएगी. मारुती कंपनी ने इस नई ब्रेजा में ब्लैक कलर की इलेक्ट्रिक सनरूफ […]

Advertisement
न्यू मारुति ब्रेजा हुई लॉन्च, जानिए इस इलेक्ट्रिक सनरूफ वाली कार की कीमत और फीचर्स

Amisha Singh

  • June 30, 2022 4:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: इस साल की मोस्ट अवेटेड मारुति की न्यू ब्रेजा लॉन्च हो गई है. बताते चलें, कंपनी की इस एसयूवी में बहुत सारे बेहतरीन फीचर्स है. सबसे दिलचस्प बात ये कि मारुति की ये पहली ऐसी कार होगी जिसमें सनरूफ भी आएगी. मारुती कंपनी ने इस नई ब्रेजा में ब्लैक कलर की इलेक्ट्रिक सनरूफ दी है. जानिए इस कार के बेहतरीन फीचर्स और इसकी कीमत…

Smart Hybrid का ऑप्शन

बता दें, मारुति ने अपनी इस कार से Vitara शब्द हटा दिया है. ये कार अब सिर्फ Brezza नाम से जानी जाएगी. नई ब्रेजा पेट्रोल मॉडल में आएगी। इतना ही नहीं, इसमें मारुति की Smart Hybrid टेक्नोलॉजी का भी ऑप्शन होगा.

पावर में दमदार

नई ब्रेजा 1.5 लीटर डुअल जेट के-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ आएगी. स्पीड के लिए ये 101 bhp की मैक्स पावर और 137 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. साथ ही, नई ब्रेजा में आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिलता रहेगा.

Brezza में ये होगा पहली बार

ब्लैक कलर की एक इलेक्ट्रिक सनरूफ
9 इंच की फ्लोटिंग SmartPlay Pro
इंफोटेनमेंट स्क्रीन
हेडअप डिस्प्ले
360 डिग्री व्यू कैमरा
साउंड सेंस ऑडियो टेक्नोलॉजी
एंबीयंस मूड लाइटिंग
वायरलैस चार्जिंग
3 कलर ऑप्शन डुअल टोन
6 कलर ऑप्शन सिंगल टोन कलर
LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus वैरिएंट

लुक में बेहतरीन है ये कार

कंपनी की ये कार एक्सटीरियर लुक में एकदम जबरदस्त है. इसके फ्रंट ग्रिल का डिजाइन भी बदला गया है. वहीं रीयर पर एलईडी टेल लाइट दी गई हैं. वहीं कार में सिल्वर स्किड प्लेट का खूबसूरती से इस्तेमाल किया गया है.

नई मारुति ब्रेजा की कीमत

आपको बता दें, नई मारुति ब्रेजा की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा है. इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि इसके वैरिएंट के हिसाब से इसकी मैक्सिमम एक्स-शोरूम प्राइस 13.96 लाख रुपये तक जाती है. बता दें, इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है. कोई भी इस कार को खरीदने के लिए 11,000 रुपये में इसकी बुकिंग करा सकता है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement