मुंबई: उर्फी जावेद वैसे तो अपने कपड़ो से चर्चा में बनीं ही रहती हैं। लेकिन आज वो अपने कपड़ो से नहीं बल्कि अपनी पोस्ट से चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल उर्फी जावेद ने उदयपुर हत्याकांड पर अपना मत रखा हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर किए हैं। पहली तस्वीर में उर्फी कहती हैं […]
मुंबई: उर्फी जावेद वैसे तो अपने कपड़ो से चर्चा में बनीं ही रहती हैं। लेकिन आज वो अपने कपड़ो से नहीं बल्कि अपनी पोस्ट से चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल उर्फी जावेद ने उदयपुर हत्याकांड पर अपना मत रखा हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर किए हैं। पहली तस्वीर में उर्फी कहती हैं ये हम कहां जा रहे हैं अल्लाह ? अल्लाह ने उनके नाम पर हमें मारने या नफरत फैलाने को नहीं कहा है।
उर्फी ने दूसरी पोस्ट में कहा ‘ये समाज में क्या हो रहा है। लोग धर्म के नाम पर एक दूसरे से नफ़रत कर रहे हैं। एक-दूसरे को मार रहे हैं। ये क्या है ? हम शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, जीडीपी, दुष्कर्म के कठोर सजा जैसे मुद्दों पर क्यों नहीं बात कर रहे हैं। धर्म बनने का कारण ही मोरल और एथिकल सेंस ही है। लेकिन आज धर्म आप से ये सब छीन रहा है। आगे वो कहती है -अपनी आंखे खोलिए। मुझे पता है कि इस पोस्ट के बाद मुझे बहुत नफ़रत मिलने वाली है लेकिन मैं आपके जैसे नफरती नहीं हूं।
बता दें ‘बिग बॉस 15’ की विनर तेजस्वी प्रकाश को भी उर्फी ने पीछे छोड़ दिया हैं। इस लिस्ट में एक्ट्रेस का नाम 81वें स्थान पर है। वहीं अनन्या पांडे का नाम तो 98वां स्थान पर है। कृति सेनन, दिशा पाटनी, जाह्नवी कपूर, शिल्पा शेट्टी, रकुल प्रीत सिंह सहित कई एक्ट्रेसेस तो उनसे भी पीछे हैं।
आपको बताते हैं गूगल पर टॉप 10 सर्च्ड एशियन्स कौन हैं – बीटीएस वी, जंगकूक, सिद्धू मूसेवाला, जिमिन, लता मंगेशकर, लीसा, कटरीना कैफ, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और विराट कोहली।
दरअसल उदयपुर हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर महौला काफी गर्म है। देश में चल रहे तमाम मुद्दों पर बेबाकी के साथ अपनी राय रखने वाली शबाना आजमी ने भी इस गंभीर मुद्दे पर अपनी राय रखी है। शबाना आजमी ने ट्विटर पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- ‘मैं उदयपुर में हुई इस निर्मम हत्या की निंदा करती हूं। इस हत्याकांड के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा अवश्य मिलनी चाहिए। समाज में ऐसी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।’ इस तरीके से शबाना आजमी ने टेलर कन्हैया लाल की हत्या को दोषियों के खिलाफ अपना गुस्सा रिएक्शन दिया है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें