उदयपुर : मंगलवार को राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की नृशंस हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. जहां अब इस निर्मम हत्या को लेकर पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस घटना को शर्मसार और मानवता को चोट पहुंचाने वाली घटना बताया है. इरफान पठान […]
उदयपुर : मंगलवार को राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की नृशंस हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. जहां अब इस निर्मम हत्या को लेकर पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस घटना को शर्मसार और मानवता को चोट पहुंचाने वाली घटना बताया है. इरफान पठान ने इस हत्याकांड पर ट्वीट कर लिखा कि “आप किस धर्म पर विश्वास करते हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, किसी निर्दोष के जीवन को नुकसान पहुंचाना मानवता को चोट पहुंचाने जैसा है.” इरफ़ान के इस ट्वीट पर काफी लोग अपना समर्थन जता रहे हैं.
No matter which faith you follow. HURTING AN INNOCENT LIFE IS LIKE HURTING THE WHOLE HUMANITY.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) June 28, 2022
इरफ़ान पठान से पहले भी खेल जगत के कई लोगों ने इस घटना की निंदा की थी. बता दें, बीते मंगलवार राजस्थान के उदयपुर में दर्ज़ी कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी गई थी. आरोपियों ने इस हत्या को करने से पहले वीडियो बनाया, हत्या करते समय वीडियो बनाया और हत्या को कबूल करते हुए भी एक वीडियो बनाया. जहां हत्यारें इन वीडियोज़ में पीएम नरेंद्र मोदी को भी धमकाते नज़र आए थे. इस हत्याकांड के पीछे कारण बस इतना था कि मृतक कन्हैयालाल के आठ वर्षीय बेटे ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट से भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ पोस्ट कर दिया था. जानकारी के मुताबिक कन्हैयालाल को करीब 10 दिनों से हत्या की धमकी दी जा रही थी जिसके बाद भी पुलिस इस मामले में कोई कड़ा एक्शन लेती नज़र नहीं आई और कन्हैयालाल की बेरहमी से सरेआम हत्या कर दी गई.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर ट्वीट कर लिखा कि उदयपुर में जो उन्मादी हत्या हुई है उसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है। आज समाज के हर एक व्यक्ति को आगे आकर देश के भाईचारे को नफ़रत की भेंट चढ़ने से बचाना होगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के पूर्व संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस घटना की निंदा करते हुए अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से लिखा कि उदयपुर की वारदात बेहद भयावह और वीभत्स है। ऐसे नृशंस कृत्य का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। हम इसकी बर्बरता की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। इस वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें