Advertisement

उदयपुर हत्याकांड : दूसरे देशों के संपर्क में थे आरोपी, सीएम गहलोत ने बुलाई बैठक

उदयपुर, मंगलवार को राजस्थान के उदयपुर में दर्ज़ी कन्हैयालाल की सनसनीखेज हत्या मामले में अब कई पहलू निकलकर सामने आ रहे हैं. जहां इस मामले को लेकर प्रशासन भी सख्त नज़र आ रहा है. इसी के साथ प्रदेश सीएम अशोक गहलोत ने इस घटना के अगले दिन उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. आतंक फैलाना चाहते थे […]

Advertisement
उदयपुर हत्याकांड : दूसरे देशों के संपर्क में थे आरोपी, सीएम गहलोत ने बुलाई बैठक
  • June 29, 2022 3:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

उदयपुर, मंगलवार को राजस्थान के उदयपुर में दर्ज़ी कन्हैयालाल की सनसनीखेज हत्या मामले में अब कई पहलू निकलकर सामने आ रहे हैं. जहां इस मामले को लेकर प्रशासन भी सख्त नज़र आ रहा है. इसी के साथ प्रदेश सीएम अशोक गहलोत ने इस घटना के अगले दिन उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की.

आतंक फैलाना चाहते थे आरोपी

उदयपुर की घटना को लेकर पूरे देश में सनसनी बनी हुई है. जहां पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में कुछ खुलासे हुए हैं. जांच में सामने आया कि घटना प्रथम दृष्टया आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है. साथ ही पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के दूसरे देशों में भी संपर्क थे.

सीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

राजस्थान के उदयपुर में इस घटना को लेकर सियासत और प्रशासन सख्त है. जहां आज यानी बुधवार को सीएम अशोक गहलोत ने उदयपुर हत्याकांड पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. जानकारी के अनुसार ये बैठक शाम 5 बजे की जाएगी. बता दें, इस हत्याकांड पर राजनीतिक सरगर्मी भी देखने को मिल रही है. जहां घटना के दूसरे दिन प्रदेश के विपक्ष में बैठी भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्याकांड के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. इस हत्याकांड में NIA ने भी केस दर्ज़ कर लिया है. जहां वारदात के बाद कई शहरों में अशांति और गुस्से का माहौल भी है. बहरहाल अब इस मामले में UAPA की धाराओं के तहत मामला दर्ज़ कर लिया गया है.

हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के पूर्व संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस घटना की निंदा करते हुए अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से लिखा कि उदयपुर की वारदात बेहद भयावह और वीभत्स है। ऐसे नृशंस कृत्य का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। हम इसकी बर्बरता की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। इस वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

सभ्य समाज में कोई जगह नहीं- उमर अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर लिखा कि ये सीधे तौर पर हत्या है। सभ्य समाज में इसकी कोई जगह नहीं है। अधिकारियों को इस मामले की तह तक जाकर इन पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement