Advertisement
  • होम
  • top news
  • उदयपुर: हत्या के बाद VHP की मांग, नुपुर और नवीन को पर्याप्त सुरक्षा मिले

उदयपुर: हत्या के बाद VHP की मांग, नुपुर और नवीन को पर्याप्त सुरक्षा मिले

उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या से एक बार फिर नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल का नाम चर्चा में आ गया है. जहां उदयपुर के कन्हैयालाल की निर्मम हत्या ने पूरे देश को हिला दिया. दिन दहाड़े की गई इस हत्या को लेकर अब विहिप यानी विश्व हिन्दू परिषद् ने भी अपनी […]

Advertisement
  • June 28, 2022 7:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या से एक बार फिर नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल का नाम चर्चा में आ गया है. जहां उदयपुर के कन्हैयालाल की निर्मम हत्या ने पूरे देश को हिला दिया. दिन दहाड़े की गई इस हत्या को लेकर अब विहिप यानी विश्व हिन्दू परिषद् ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी ही.

नुपुर और नवीन को मिले सुरक्षा – विहिप

हत्या को अंजाम देने आरोपी इतने बेखौफ थे कि उन्होंने इस हत्या को अंजाम देने से पहले वीडियो बनाई. हत्या करने के दौरान वीडियो बनाई और हत्या कबूलते हुए भी वीडियो बनाई। इतना ही नहीं इन आरोपियों ने हत्या कबूल करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी भी दी है. अब इस मामले में विश्व हिन्दू परिषद ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो जारी किया है. जिसमें वह पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी देने वाली भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा और उनका समर्थन करने वाले नवीन जिंदल को सुरक्षा देने की बात कही गई है. विश्व हिन्दू परिषद् ने चिंता जाहिर की है कि इस पूरे मामले के केंद्र में बैठी नूपुर शर्मा के परिवार और उनको भी खतरा हो सकता है. जहां इस घटना के बाद सरकार और प्रशासन को और भी सतर्कता बरतने को कहा गया है.

क्या है मामला?

उदयपुर में एक युवक की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई. जहां यह मामला भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान पर जुड़ा हुआ है. यह घटना दिल दहला देने वाली है. जहां उदयपुर में एक युवक की दिन दहाड़े गाला रेत कर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार इस युवक ने बीते दिनों नुपुर शर्मा का समर्थन किया था. उसने भाजपा की निलंबित प्रवक्ता के समर्थन में अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया था. इस पोस्ट से उसे धमकियाँ आनी शुरू हो गईं. जहां इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई. मगर पुलिस ने इस मामले को काफी हलके में लिया और जाने दिया.

गला रेत कर ली जान

पुलिस की सुस्त प्रतिक्रिया के बाद आज यानी मंगलवार को उदयपुर के कन्हैयालाल तेली की दिन दहाड़े गाला रेत कर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार कन्हैयालाल तेली की दर्ज़ी की दुकान है. मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे कुछ लोग मृतक की दुकान पर कपड़े का नाप देने आए थे. इन लोगों ने कन्हैयालाल पर हमला कर दिया. जहां एक धारदार हथियार से उनपर कई बार वार किए गए. ऐसे में शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. मामले में स्थानीय एसपी मनोज कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया, नृशंस हत्या हुई है। जैसे ही सूचना मिली पुलिस को तैनात कर दिया गया है। अपराधियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी। कुछ आरोपियों की पहचान हुई है, हमने टीमें भेजी है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे भी हमने देखा है.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement