Advertisement

द कपिल शर्मा शो: एक और ट्रिप पड़ी महंगी, सोशल मीडिया पर मांगनी पड़ी माफ़ी

मुंबई: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने खुले मिजाज के लिए काफी सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में कपिल शर्मा का बहुचर्चित शो ‘द कपिल शर्मा शो’ समाप्त हुआ है। जिसके बाद कपिल अपने शो की पूरी टीम के साथ टूर पर गए हैं। इसी दौरान कॉमेडियन ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर […]

Advertisement
द कपिल शर्मा शो: एक और ट्रिप पड़ी महंगी, सोशल मीडिया पर मांगनी पड़ी माफ़ी
  • June 28, 2022 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने खुले मिजाज के लिए काफी सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में कपिल शर्मा का बहुचर्चित शो ‘द कपिल शर्मा शो’ समाप्त हुआ है। जिसके बाद कपिल अपने शो की पूरी टीम के साथ टूर पर गए हैं। इसी दौरान कॉमेडियन ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है।

इस वीडियो में कपिल शर्मा पत्नी गिन्नी चतरथ को ताना मारते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में कपिल कहते हैं, ”गिन्नी तू मेरी कभी नहीं सुनती, देख कितने लोग यहां मुझे सुनने आए हैं”। कपिल ने ये वीडियो पोस्ट कर कैप्शन लिखा है, ‘सॉरी गिन्नी चतरथ’। कपिल का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें, कपिल शर्मा इन दिनों कनाडा टूर पर हैं जहां पर वो अपनी पूरी टीम के साथ लाइव परफॉर्म कर रहे हैं।

टीम के साथ शेयर किये पोस्ट

कपिल शर्मा ने यह वीडियो ही नहीं बल्कि कनाडा से कई तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें वह अपनी पूरी टीम के साथ ढेर सारी मस्ती कर रहें हैं। इन तस्वीरों में सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर और कृष्णा अभिषेक के साथ नजर आ रहें हैं। इससे पहले कपिल शर्मा का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रहे थे। लोगों को कपिल शर्मा का यह वीडियो भी बहुत पसंद आया था।

कपिल ने किया सिद्धू को याद

इस टूर पर कपिल को 25 जून को वैंकवूर और 3 जुलाई को टोरंटो में परफॉर्म करना था। ऐसे में वैंकवूर मे कपिल का पहला शो शनिवार को आयोजित हुआ। इस शो से कपिल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में कपिल शर्मा सिद्धू मूसेवाला के सुपरहिट सॉन्ग 295 को गाते हुए नजर आ रहें हैं। इस गाने के जरिए कपिल शर्मा सिद्धू मूसेवाला को सम्मानित श्रद्धाजंलि देते हैं। सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के इस वीडियो की खूब सराहना हो रही है।

इन बड़े हस्तियों को भी किया याद

बीते दिनों में दुनिया को अलविदा कहने वाले कई बड़ी हस्तियों को भी कपिल शर्मा ने सम्मान दिया। शो के दौरान की इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपिल के पीछे स्क्रीन पर आपको बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके, पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू और फेमस कबड्डी प्लेयर संदीप सिंह की तस्वीर नजर आ रही हैं। ऐसे में कपिल शर्मा ने लोगों को याद कर उन्हें खास श्रद्धांजलि दी।

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement