मुंबई, महाराष्ट्र सरकार के प्रमुख प्रवक्ता संजय राउत को सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले में समन जारी किया था. जहां आज यानी मंगलवार को उन्हें ED के सामने पेश होना था. मामले में संजय राउत के वकील विकास द्वारा ED से कुछ समय की मांग की गई थी जिसे अब […]
मुंबई, महाराष्ट्र सरकार के प्रमुख प्रवक्ता संजय राउत को सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले में समन जारी किया था. जहां आज यानी मंगलवार को उन्हें ED के सामने पेश होना था. मामले में संजय राउत के वकील विकास द्वारा ED से कुछ समय की मांग की गई थी जिसे अब मंजूरी मिल गई है. इस बात की जानकारी संजय राउत के अधिवक्ता ने खुद दी है.
हमने ED के समक्ष रिपोर्ट करने के लिए कुछ समय की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया था जिसे मंजूर कर लिया गया है। हमने ED से लगभग 14 दिन का समय देने की मांग की थी: अधिवक्ता विकास, संजय राउत के वकील, मुंबई pic.twitter.com/4YTi70lGl5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2022
संजय राउत के वकील और अधिवक्ता विकास ने मुंबई में मीडिया से बात करते हुए बताया कि “हमने ED के समक्ष रिपोर्ट करने के लिए कुछ समय की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया था जिसे मंजूर कर लिया गया है। हमने ED से लगभग 14 दिन का समय देने की मांग की थी.” बताते चलें की इस समय सरकार सियासी संकट से गुज़र रही है. इस उथल पुथल के बीच ED का यह समन संजय की मुश्किलें और बढ़ा रहा है. जहां सरकार बचाने के लिए कवायद करने वाले संजय राउत के पास समय नहीं है. उनके वकील विकास ने बताया कि ED ने उन्हें कुछ डॉक्यूमेंट लाने को कहा था लेकिन इतने कम समय मे डॉक्यूमेंट लाना मुश्किल है क्योंकि ED का समन काफी देरी से आया था.
बहरहाल संजय राउत ने अपने वकील विकास के जरिए प्रवर्तन निदेशलय के पास आवेदन पत्र दिया और 14 दिन का समय मांगा है. संजय राउत के वकील के मुताबिक राजनीतिक उठापटक के बीच 14 दिन समय ही उन्हें ईडी ने दिया है. यह खबर संजय राउत के लिए बड़ी राहत वाली है.
हमारे एक शिवसैनिक पर 10 लोगों ने हमला कर दिया।अभी उसकी हालत ठीक है। ऐसे शिवसैनिकों की वजह से ही हमारी पार्टी बुलंदी पर है। जो शिवसेना के टिकट पर निर्वाचित हुआ और गुवाहाटी में बैठा है, उसने अपने समर्थकों के माध्यम से हमारे शिवसैनिक पर हमला करवाया: शिवसेना नेता संजय राउत, पनवेल pic.twitter.com/uqphbIO8A4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2022
बता दें, उस समय संजय राउत पनवेल में एक कार्यक्रम में थे जब उन्हें आज यानी मंगलवार को ईडी के समक्ष पेश होना था. उन्होंने इस कार्यक्रम के बाद बताया, ‘हमारे एक शिवसैनिक पर 10 लोगों ने हमला कर दिया।अभी उसकी हालत ठीक है। ऐसे शिवसैनिकों की वजह से ही हमारी पार्टी बुलंदी पर है। जो शिवसेना के टिकट पर निर्वाचित हुआ और गुवाहाटी में बैठा है, उसने अपने समर्थकों के माध्यम से हमारे शिवसैनिक पर हमला करवाया।’
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें