Advertisement
  • होम
  • top news
  • महाराष्ट्र सियासी संकट : भाजपा संग इन शर्तों पर सरकार बना सकता है शिंदे गुट

महाराष्ट्र सियासी संकट : भाजपा संग इन शर्तों पर सरकार बना सकता है शिंदे गुट

मुंबई, महाराष्ट्र का सियासी समीकरण इस समय बनता बिगड़ता नज़र आ रहा है. जहां शिवसेना और कथित नई शिवसेना के बीच घमासान मचा हुआ है. शिवसेना के विधायकों ने बागी नेता एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर पूरी महाराष्ट्र सरकार को हिला दिया है. इस समय एकनाथ गुट और शिवसेना सरकार के बीच बड़ी भूमिका निभा […]

Advertisement
महाराष्ट्र सियासी संकट : भाजपा संग इन शर्तों पर सरकार बना सकता है शिंदे गुट
  • June 28, 2022 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई, महाराष्ट्र का सियासी समीकरण इस समय बनता बिगड़ता नज़र आ रहा है. जहां शिवसेना और कथित नई शिवसेना के बीच घमासान मचा हुआ है. शिवसेना के विधायकों ने बागी नेता एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर पूरी महाराष्ट्र सरकार को हिला दिया है. इस समय एकनाथ गुट और शिवसेना सरकार के बीच बड़ी भूमिका निभा सकती है तो वो है महाराष्ट्र सरकार में विपक्ष में बैठी भाजपा। जहां भाजपा और शिंदे गुट गठबंधन कर नई सरकार बना सकते हैं.

हो सकता है शिंदे-भाजपा गठबंधन

एकनाथ शिंदे के बागी विधायक, भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना सकते हैं. जहां बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. शिंदे गुट के सभी विधायकों में से 8 को कैबिनेट मंत्री और 5 को MoS का दर्ज़ा भी दिया जा सकता है. जहां इस समीकरण के बनने पर 29 कैबिनेट मंत्री बीजेपी के होंगे.

बता दें, शिंदे गुट के साथ इस समय मौजूदा शिवसेना सरकार के 8 मंत्री हैं. ऐसे में शिंदे गुट वही मंत्रालय चाहेगा है जो कि विधायकों के पास पहले से थे. क्योंकि पिछले एक महीने में लिये गए सभी फैसलों को उद्धव सरकार द्वारा रोक दिया गया है. एकनाथ शिंदे चाहते हैं कि जो निर्दलीय विधायक बागी गुट के साथ आए हैं उन्हें भाजपा कोटे में से मंत्री बनाया जाए.

किनको मंत्री बनाया जा सकता है?

एकनाथ शिंदे + दादा भुसे + गुलाबराव पाटिल + संदीपन भुमरे + उदय सामंत + शंभूराज देसाई + अब्दुल सत्तार + राजेंद्र पाटिल येद्रावकर + बच्चू कडू (प्रहार जनशक्ति)

नए नाम- दीपक केसरकर + प्रकाश आबिदकर + संजय रायमूलकर + संजय शिरसाठ

शिंदे कैंप जा सकते हैं एक और विधायक

महाराष्ट्र का राजनीतिक संकट फिलहाल खत्म होता नज़र नहीं आ रहा है. यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है, वहीं, शिवसेना के बागी विधायकों को बीते छह दिनों से गुवाहाटी के एक होटल में ठहराया गया है. कानूनी पचड़े में उलझने के कारण 48 बागी विधायकों के इस लग्जरी होटल में और अधिक समय तक रुकने की संभावना भी जताई जा रही है. ऐसे में बागी विधायक खुद को व्यस्त रखने के लिए शतरंज और लूडो का सहारा लेते दिख रहे हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि शिवसेना के एक और विधायक शिंदे कैंप में शामिल हो सकते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवसेना के एक और विधायक एकनाथ शिंदे कैंप में शामिल होने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधायक का नाम अभी तक सामने नहीं आया है लेकिन वह जल्द ही गुवाहाटी में शिंदे कैंप का हिस्सा बन सकते हैं.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement