Advertisement

महाराष्ट्र: संजय राउत ने अपने बयान पर दी सफाई, कहा- मैंने आत्मा, जमीर मरने की बात की थी…

मुंबई। महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने अपने द्वारा दिए गए विवादित बयान पर सफाई दी. राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि मैंने आत्मा और जमीर मरने की बात कही थी. आज सुबह संजय राउत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि पार्टी से बगावत करने […]

Advertisement
महाराष्ट्र: संजय राउत ने अपने बयान पर दी सफाई, कहा- मैंने आत्मा, जमीर मरने की बात की थी…
  • June 27, 2022 11:14 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने अपने द्वारा दिए गए विवादित बयान पर सफाई दी. राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि मैंने आत्मा और जमीर मरने की बात कही थी. आज सुबह संजय राउत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि पार्टी से बगावत करने वालों का जमीर मर चुका है. इससे पहले, राज्यसभा सांसद ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा था कि गुवाहाटी से 40 विधायकों की बॉडी मुंबई आएगी. जिसके बाद शिवसेना नेता ने सफाई देते हुए बोले कि जो 40 विधायक गुवाहाटी में उनकी आत्मा मर चुकी है, वो जिंदा लाश की तरह हैं.

बागी नेताओं पर हमला

बता दें कि शिवसेना नेता राउत ने कहा कि अभी हमने गुलाब राव पाटिल का वीडियो ट्वीट किया है. गुलाब राव पाटिल ने अपना बाप बदला. पार्टी से भागने वाले का जमीर मर गया है. हम लोग कभी अपना बाप नहीं बदलते है. उन्होंने ने आगे कहा कि आपके पास 50 एमएलए की ताकत है तो आप गुवाहटी में क्यों बैठे हो. आप अपनी ताकत दिखाओ. मैने किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचाई हैं. राउत ये कहा कि बीजेपी ने पीडिपी के साथ मिलकर सरकार चलाई है. जो लोग 40 साल पार्टी में रहते है और कहीं चले जाते है, तो समझिए वह जिंदा लाश है.

शिंदे गुट का राउत पर पलटवार

इधर, एकनाथ शंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने संजय राउत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर बाला साहेब होते तो राउत को पार्टी से निकाल कर बाहर कर देंते. उन्होंने सवाल किया कि आखिर क्यों शिवसेना के विधायकों पर हमले किए जा रहे हैं. विधायक केसकर ने आगे कहा कि संजय राउत को मुर्दों का समर्थन क्यों चाहिए? उन्होंने कहा कि हम आज भी उद्धव ठाकरे को नेता मानते हैं और शिवसेना के साथ है. लेकिन जब बात नहीं मानी जाती है तो हेड ऑफ फैमिली के सदस्य नाराज हो जाते हैं. केसरकर ने कहा कि हमारे बलबूते से संजय राउत राज्यसभा पहुंचे हैं. हमारा नहीं बल्कि उनका का जमीर मर चुका है.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement