मुंबई, महाराष्ट्र सियासी संकट के बीच शिवसेना ने अब यह साफ़ कर दिया है कि सियासत पर अधिपत्य जताने की यह लड़ाई अब केवल राजनीतिक ही नहीं बल्कि कानूनी रूप भी लेने वाली है. इस बात को मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान शिवसेना के लोकसभा सांसद अरविन्द सावंत ने कहा है. जहां बागी विधायकों पर हुई […]
मुंबई, महाराष्ट्र सियासी संकट के बीच शिवसेना ने अब यह साफ़ कर दिया है कि सियासत पर अधिपत्य जताने की यह लड़ाई अब केवल राजनीतिक ही नहीं बल्कि कानूनी रूप भी लेने वाली है. इस बात को मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान शिवसेना के लोकसभा सांसद अरविन्द सावंत ने कहा है. जहां बागी विधायकों पर हुई शिवसेना की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, ‘अब यह लड़ाई राजनीति नहीं कानूनी होगी.’ बता दें, रविवार को शिवसेना की मुश्किलें और भी बढ़ती नज़र आ रही हैं. जहां शिवसेना के एक और विधायक व महाराष्ट्र सरकार में उच्च शिक्षा व तकनीकी मंत्री उदय सामंत भी गुवाहाटी पहुँच चुके हैं. बता दें, यह शिवसेना के आंठवे मंत्री होंगे जिसने शिंदे खेमे में एंट्री ली है.
महाराष्ट्र में जो राजनीतिक परिस्थिति बनी हुई है। वो अब सिर्फ राजनीतिक लड़ाई नहीं है, क़ानूनी लड़ाई भी शुरू हो गई है। पार्टी के कई विधायक असम में रह रहे हैं, उनके खिलाफ हमने क़ानूनी कार्रवाई शुरू की है। लगभग 16 विधायकों को नोटिस भेज दिया गया है: शिवसेना सांसद अरविंद सावंत, मुंबई pic.twitter.com/8xleP6tWUY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2022
एक बार फिर शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने अपने सभी कारकर्ताओं और विधायकों को चेताया है और बागी नेताओं को भी संदेश दिया है. आदित्य ठाकरे ने कहा, जो लोग(विधायक) छोड़ना चाहते हैं और जो पार्टी में लौटना चाहते हैं, उनके लिए शिवसेना के दरवाजे खुले हैं. हालांकि उन्होंने आगे कहा कि जिन विधायकों ने पार्टी छोड़ी है उन्हें वापस शिंदे ग्रुप से शिवसेना में एंट्री नहीं दी जाएगी. उनके शब्दों में, ‘जो गद्दार विधायक हैं, उन्हें पार्टी में वापस नहीं लिया जाएगा.’
शिवसेना का एक और विधायक अब गुवाहाटी के लिए रवाना हो चुका है. जहां शिवसेना MLA उदय सावंत भी अब गुवाहाटी के लिए रवाना हो चुके हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना विधायक उदय सावंत भी बगावती रूख अपनाते हुए रविवार को गुवाहाटी के लिए रवाना हुए. जहां कयास लगाए जा रहे हैं कि वे शिंदे कैंप में शामिल हो सकते हैं. हालांकि इस पर कोई पुष्टि सामने नहीं आई है. यदि ऐसा होता है तो महाराष्ट्र सरकार यह का 8वां मंत्री होगा जो शिंदे गुट में शामिल हो रहा है. बता दें, उदय सावंत महाराष्ट्र सरकार में उच्च शिक्षा व तकनीकी मंत्री हैं।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें