Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव 2022: बीएसपी को बीजेपी की ‘बी’ टीम बताए जाने विरोधियों पर भड़की मायावती

लखनऊ। देश में अगले महीने राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाला है। चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज होती जा रही है. यूपी में समाजवादी पार्टी के बाद अब बसपा ने भी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपना रूख स्पष्ट कर दिया है. बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को इसकी जानकारी दी थी. मायावती ने […]

Advertisement
राष्ट्रपति चुनाव 2022: बीएसपी को बीजेपी की ‘बी’ टीम बताए जाने विरोधियों पर भड़की मायावती
  • June 26, 2022 11:03 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। देश में अगले महीने राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाला है। चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज होती जा रही है. यूपी में समाजवादी पार्टी के बाद अब बसपा ने भी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपना रूख स्पष्ट कर दिया है. बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को इसकी जानकारी दी थी. मायावती ने बताया कि बीएसपी राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को वोट करेंगी. जिसके बाद भाजपा के विरोधी दलों ने बसपा पर हमला बोला दिया और उन्होंने बसपा को बीजेपी की ‘बी’ टीम बता दिया.

विरोधियों को दिया ये जवाब

बता दें कि विपक्षी पार्टीयों के द्वारा बसपा को बीजेपी की ‘बी’ टीम बताए जाने पर बसपा प्रमुख मायावती भड़क गई. उन्होंने विरोधियों को करारा जवाब देते हुए कहा कि, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव हेतु विपक्षी एकता का प्रयास गंभीर नहीं लगता बल्कि लोगों को केवल दिखावा ही लगता है. जिसका अंजाम भी सभी को मालूम है. जबकि इन्हीं विपक्षी पार्टियों ने बीएसपी को बीजेपी की ‘बी’ टीम का झूठा प्रचार खूब फैलाकर और माहौल बनाकर खासकर यूपी के पिछले विधानसभा आम चुनाव में हमारी पार्टी का भारी नुकसान पहुंचाया हैं.

सपा के लिए कही ये बात

मायावती ने आगे कहा कि, विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी का भारी नुकसान ही नहीं किया है, बल्कि इन्होंने एक विशेष समुदाय को बीएसपी के खिलाफ और सपा के पक्ष में इतना ज्यादा गुमराह किया कि सपा को हारी ही हारी, अंत में बीजेपी यहां दोबारा से सत्ता में आ गई.” बता दें कि बसपा ने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लिया तो बीजेपी के विरोधियों ने बीएसपी पर ‘बी’ होने का आरोप लगाया दिया.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement