नई दिल्ली, इस वीडियो में दिखाया है कि एक लड़का हाथ में कैसे घड़ी पहन कर आता है और फास्ट टैग वाली कार को साफ करने लगता है. इसी दौरान वह लड़का अपनी घड़ी से कार में लगे FASTag को स्कैन कर लेता है. वीडियो बनाने वाले दावा करते हैं कि अकाउंट से पैसा उड़ा […]
नई दिल्ली, इस वीडियो में दिखाया है कि एक लड़का हाथ में कैसे घड़ी पहन कर आता है और फास्ट टैग वाली कार को साफ करने लगता है. इसी दौरान वह लड़का अपनी घड़ी से कार में लगे FASTag को स्कैन कर लेता है. वीडियो बनाने वाले दावा करते हैं कि अकाउंट से पैसा उड़ा लिये गये. लेकिन इस वीडियो को लेकर चौंकाने देने वाला खुलासा हुआ है. आइये आपको बताते हैं इस वीडियो के पीछे की सच्चाई.
इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि घड़ी के स्कैनर से वह Paytm FASTag अकाउंट में जमा राशि को निकाल लेता है. इस वीडियो को IAS ऑफिसर अवनीश शरण ने शेयर किया है. आइए जानते है क्या है सच….
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कार से दो युवक जा रहे होते हैं उसी वक्त रास्ते में एक छोटा लड़का आता है और कार का शीशा साफ करने लगता है. इतना ही नहीं वह छोटा सा बच्चा कार का आधा शीशा साफ करने लगता है. कार में बैठे दोनों युवक उससे कुछ सवाल जवाब करते हैं. इसी दौरान लड़का भागने लगता है. ये देखकर उस कार में से एक युवक उतर कर उसका पीछा करने लगता है. वह लड़का पकड़ में नहीं आता, इसके बाद कार ड्राइव कर रहा इसे FASTag Scam बताता है और लोगों से सतर्क रहने के लिए कहता है.
वीडियो में युवक दावा कर रहा है कि उस लड़के ने कार का शीशा साफ करने के बहाने अपने घड़ी से FASTag स्कैन कर लिया था. जिस वजह से उसके अकाउंट से पैसे कट गए. युवक इस घटना को देखते हुए दूसरे लोगों से कथित स्कैम से सावधान रहने की अपील करता है. हालांकि, वीडियो स्क्रिप्टेड है. जी हाँ! इस वीडियो को स्क्रिप्ट के आधार पर तैयार किया गया है न कि सच्ची घटना पर.
@IndianCDefender @cyberabadpolice @HMOIndia @nitin_gadkari @NPCI_NPCI @UPI_NPCI @FASTag_NETC https://t.co/pJ6t0g2HSg
— Ravi Teja (@RaviTej78346767) June 25, 2022
वीडियो वायरल होने के बाद FASTag की तरफ से भी जवाब आया है. FASTag ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक यूजर को रिप्लाई देते हुए लिखा कि फास्टैग लेनदेन केवल पंजीकृत मरचेंट-प्लाजा द्वारा ही किया जा सकता है. जो कि संबंधित लोकेशन से NPCI द्वारा ऑनबोर्ड होता है. NETC FASTag पर कोई भी अनधिकृत उपकरण वित्तीय लेन देन शुरू नहीं कर सकता है.
A video is spreading misinformation about Paytm FASTag that incorrectly shows a smartwatch scanning FASTag. As per NETC guidelines, FASTag payments can be initiated only by authorised merchants, onboarded after multiple rounds of testing. Paytm FASTag is completely safe & secure. pic.twitter.com/BmXhq07HrS
— Paytm (@Paytm) June 25, 2022
इस घटना को देखते हुए Paytm ने भी सफाई दी है कि वीडियो में पेटीएम FASTag के बारे में गलत सूचना फैला रहा है जो गलत तरीके से स्मार्टवॉच स्कैनिंग FASTag दिखाता है. NETC दिशानिर्देश के मुताबिक FASTag भुगतान केवल अधिकृत व्यापारियों द्वारा ही किया जा सकता है. Paytm फास्टैग बिल्कुल सुरक्षित है.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें