Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फैमिली ड्रामा फिल्म जुग-जुग जियो पहले दिन फीकी पड़ी बॉक्स ऑफिस पर, हुई इतनी कमाई

फैमिली ड्रामा फिल्म जुग-जुग जियो पहले दिन फीकी पड़ी बॉक्स ऑफिस पर, हुई इतनी कमाई

जुग-जुग जियो नई दिल्ली : फैमिली ड्रामा फिल्म जुग-जुग जियो कल सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. इस फिल्म की कहानी कुकु (वरुण धवन) और नैना (कियारा आडवाणी) के चारों ओर घूमती है. दोनों ही स्कूल समय से एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. और दोनों की शादी भी होती है, लेकिन शादी के कुछ […]

Advertisement
Jug-Jug Jeeyo
  • June 25, 2022 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

जुग-जुग जियो

नई दिल्ली : फैमिली ड्रामा फिल्म जुग-जुग जियो कल सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. इस फिल्म की कहानी कुकु (वरुण धवन) और नैना (कियारा आडवाणी) के चारों ओर घूमती है. दोनों ही स्कूल समय से एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. और दोनों की शादी भी होती है, लेकिन शादी के कुछ समय बाद दोनों के रिश्ते में लड़ाई झगडे होने शुरू हो जाते है,

और दोनों के बीच में बात यहाँ तक बढ़ जाती है कि दोनों अलग होने के लिए सोच लेते है. इस फिल्म में हल्के फुल्के अंदाज में निर्देशक राज मेहता ने वरुण-कियारा के साथ अनिल कपूर और नीतू सिंह की जोड़ी के दो जेनरेशंस की शादीशुदा जिंदगी की कशमकश को दिखाया है.

जुग-जुग जियो फिल्म रिलीज़ हुई

बॉलीवुड में फैंस के बीच बहुत समय से वरुण धवन की फिल्म जुग-जुग जियो सुर्ख़ियों में बनी हुई थी. ये फिल्म कल सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गयी है. फिल्म जुग-जुग जियो देखने के बाद दर्शक तारीफ करते नहीं थक रहे, तो वहीं कुछ लोगों को फिल्म बिल्कुल भी पसंद नहीं आई.

फर्स्ट डे फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए

जुगजुग जियो फिल्म एक मल्टी स्टारर है. ये फिल्म रिलीज से पहले बहुत चर्चा में था. उम्मीद थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी.

लेकिन फर्स्ट डे के कलेक्शन ने हर किसी की उम्मीदों पर पानी फेरा. बॉक्स ऑफिस पर जुग-जुग जियो की पहले दिन कमाई 10 करोड़ रुपये से भी कम हुई. फिल्म ने फर्स्ट डे बस 9.28 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.

‘नाच पंजाबन’ गाना बहुत अच्छा है

करण जौहर ने इस फिल्म को बनाया है तो संगीत फिल्म का अहम हिस्सा है. जुग-जुग जियो फिल्म में बहुत ज्यादा पंजाबी सांग्स हैं जो हर एक सिचुएशन का हिस्सा हैं.

लम्बे समय के बाद किसी फिल्म में इतना नाच गाना नजर आने वाला है, जो आज की फिल्मों में कम दिखता है. गाने को मिथुन और तनीष बागची जैसे म्यूजिक डायरेक्टर ने बनाए हैं. फिल्म का नाच पंजाबन गाना बहुत ज्यादा अच्छा है.

वरुण-कियारा की फिल्म जुग जुग जियो हुई रिलीज़, बनते बिगड़ते रिश्ते की कहानी

राष्ट्रपति चुनाव 2022 : राष्ट्रपति पद के लिए यूपी से यह है वोटों का समीकरण

 

Advertisement