नीति आयोग : नए CEO बने परमेश्वरन अय्यर, अमिताभ कांत की जगह लेंगे

नई दिल्ली, केंद्र सरकार की ओर से नीति आयोग के नए सीईओ का ऐलान कर दिया गया है. परमेश्वरन अय्यर अब नीति आयोग के नए सीईओ यानी मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाए जाएंगे. बता दें, नीति आयोग के मौजूदा सीईओ अमिताभ कांत का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है. जिसके बाद इस पद की […]

Advertisement
नीति आयोग : नए CEO बने परमेश्वरन अय्यर, अमिताभ कांत की जगह लेंगे

Riya Kumari

  • June 24, 2022 5:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, केंद्र सरकार की ओर से नीति आयोग के नए सीईओ का ऐलान कर दिया गया है. परमेश्वरन अय्यर अब नीति आयोग के नए सीईओ यानी मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाए जाएंगे. बता दें, नीति आयोग के मौजूदा सीईओ अमिताभ कांत का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है. जिसके बाद इस पद की जिम्मेदारी परमेश्वरन अय्यर संभालने जा रहे हैं. परमेश्वरन अय्यर का कार्यकाल दो साल का रहने वाला है. बता दें कि अमिताभ कांत साल 2016 में नीति आयोग के सीईओ बने थे. साल 2016 के बाद से तीन बार उनका कार्यकाल बढ़ाया गया है. अब 30 जून को उनका कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है.

कौन हैं नए सीआईओ परमेश्वरन अय्यर?

परमेश्वरन अय्यर का जन्म श्रीनगर में हुआ था. वह उत्तर प्रदेश के 1981 बैच के IAS अधिकारी हैं. साल 2009 में उन्होंने भारतीय सिविल सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी जिसके बाद वे वर्ल्ड बैंक के साथ बतौर वॉटर रिसोर्स मैनेजर काम करने लगे थे. कुछ समय के वह यूएन यानी यूनाइटेड नेशन के साथ भी काम किया। जहां उन्होंने अपनी सेवा दी.

क्या करता है नीति आयोग?

आपको बता दें, नीति आयोग की सरकार में अहम भूमिका होती है. जहां मौजूदा समय में नीति आयोग सरकार के अहम फैसलों में सक्रीय भूमिका निभाता है. नीति आयोग का गठन 1 जनवरी 2015 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा किया गया था. उस समय देश में मोदी सरकार थी. इसके गठन करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार को समय-समय पर दिशात्मक और नीतिगत इनपुट देने का था. जहाँ आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर भी नीति आयोग द्वारा भारत सरकार को कई सुझाव दिए जाते हैं. कुल मिलकर नीति आयोग भारत सरकार का थिंक टैंक है. नीति आयोग के अध्यक्ष, स्वयं प्रधान मंत्री होता है. इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और संघ राज्य-क्षेत्रों (यूटी) के उपराज्यपाल को भी शामिल किया गया है. बहरहाल इस अहम संस्था के नए CEO परमेश्वरन अय्यर बनने जा रहे हैं.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement