मुंबई, महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अभिनेत्री ने कुछ समय पहले महाराष्ट्र सरकार को लेकर भविष्यवाणी की थी. जहां अब कंगना की भविष्यवाणी ठीक साबित होती दिखाई दे रही है. #UddhavThackareyOnly #KanganaRanaut has the power […]
मुंबई, महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अभिनेत्री ने कुछ समय पहले महाराष्ट्र सरकार को लेकर भविष्यवाणी की थी. जहां अब कंगना की भविष्यवाणी ठीक साबित होती दिखाई दे रही है.
#UddhavThackarey
Only #KanganaRanaut has the power to predict 🙄 pic.twitter.com/IaatY1Dpgr— Biraja Prasad Rath (@iambiraja) June 22, 2022
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच अभिनेत्री कंगना रनौता का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो आज का नहीं बल्कि पुराना है. वीडियो में अभिनेत्री ने उद्धव ठाकरे पर सवाल उठाए थे. उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि इन आरोपों के बाद बीएमसी ने उनके दफ़्तर का एक हिस्सा तोड़ दिया था. उस समय अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में उन्होंने कहा था- “उद्धव ठाकरे, तुझे क्या लगता है कि तूने फ़िल्म माफ़िया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर बहुत बड़ा बदला लिया है. आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा. ये वक़्त का पहिया है, याद रखना.”
https://twitter.com/Vinayak27120/status/1539527091972378625?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1539527091972378625%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fhindi%2Flive%2Findia-61905266
Kangana Ranaut calls this Karma for insulting a woman. I believe she was on the receiving end of it too because of the number of women she has insulted. Just look at Dhaakad.
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) June 23, 2022
एक अन्य वीडियो भी इसी समय खूब वायरल हो रहा है. जिसमें कंगना को कहते देखा जा सकता है कि “जो भी नारी का अपमान करेगा, उसका पतन निश्चित है.” हालांकि उनके इस वीडियो पर कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्हें लिखा, “कंगना इस बात को एक नारी के अपमान से जोड़कर देख रही हैं. मुझे लगता है कि उन्हें भी इसका ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ा है क्योंकि उन्होंने भी बड़ी संख्या में महिलाओं का अपमान किया है. धाकड़ को ही देखिए.”
महाराष्ट्र की सियासी उठापटक के बीच शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है. राउत ने कहा है कि विधायक चाहेंगे तो शिवसेना महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन से अलग होने के लिए तैयार है. संजय राउत ने आगे कहा कि “विधायक गुवाहाटी से संदेश न दें. बल्कि वापस मुंबई आकर बात करें, सीएम से चर्चा करें. अगर विधायक चाहते हैं कि हम (MVA) गठबंधन से बाहर आ जाएं तो इसपर भी बातचीत करेंगे. लेकिन सभी विधायकों को आगे आकर सीएम से बात करनी चाहिए.
संजय राउत ने कहा है कि शिंदे के साथ जितने भी मौजूद विधायक हैं उनको अगर लग रहा है कि उनको एनसीपी और कांग्रेस के साथ नहीं रहना है तो आप यहां मुंबई आकर उद्धव ठाकरे के साथ बैठकर चर्चा करें. वह आगे कहते हैं, “हम सत्ता को छोड़ने के लिए तैयार हैं. राउत बोले कि मैं एकनाथ शिंदे और उनके विधायकों को आनेवाले 24 घंटे का समय देता हूं.”
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें