Advertisement

मनोरंजन : शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ में नजर आएंगी दीपिका, अभिनेत्री के लिए पहुंचे हैदराबाद

मुंबई : बॉलीवुड किंग यानी शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ की कुछ समय पहले अनाउंसमेंट की थी। इस फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा नजर आएंगी। इसी बीच खबर आई है कि दीपिका पादुकोण भी फिल्म जवान में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा शाहरुख के साथ दीपिका फिल्म ‘पठान’ में नजर आएंगी। […]

Advertisement
मनोरंजन : शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ में नजर आएंगी दीपिका, अभिनेत्री के लिए पहुंचे हैदराबाद
  • June 23, 2022 3:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई : बॉलीवुड किंग यानी शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ की कुछ समय पहले अनाउंसमेंट की थी। इस फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा नजर आएंगी। इसी बीच खबर आई है कि दीपिका पादुकोण भी फिल्म जवान में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा शाहरुख के साथ दीपिका फिल्म ‘पठान’ में नजर आएंगी।

‘जवान’ में दीपिका का कैमियो

खबरों के मुताबिक, “पिछले कुछ वक्त से दीपिका की फिल्म को लेकर शाहरुख और एटली से बातचीत हो रही है। फिल्म में एक्ट्रेस कम समय के लिए लेकिन बड़े किरदार में नजर आ सकती हैं। दीपिका ने फिल्म में काम करने के लिए हां कह दिया है, बस अभी पेपरवर्क बचा हुआ है।

दीपिका के लिए हैदराबाद गए थे अभिनेता

खबरों के अनुसार, हाल ही में “शाहरुख खान अभिनेत्री से मिलने हैदराबाद गए थे, जहां वो एटली के साथ अभिनेत्री से मिले थे । साथ ही उन्होंने दीपिका का किरदार और शूटिंग डेट्स के बारे में चर्चा की थी। उस वक्त दीपिका हैदराबाद में अपनी फिल्म प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही थीं।”

इन फिल्मों में नजर आएंगी दीपिका

बता दें कि दीपिका फिल्म पठान और फाइटर में नजर आने वाली हैं। पठान में दीपिका, शाहरुख खान और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं। फिल्म में दीपिका का जबरदस्त बोल्ड और एक्शन अवतार दिखेगा। वहीं फाइटर में दीपिका और ऋतिक रोशन लीड रोल में नजर आएंगे । इस फिल्म के जरिए पहली बार दीपिका और ऋतिक की जोड़ी साथ में देखने को मिलेगी। फैंस काफी समय से सोशल मीडिया पर दोनों को साथ में फिल्म करने की डिमांड कर रहे थे। फैंस दीपिका और ऋतिक को साथ में बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement