लखनऊ। राजधानी के कई जगहों पर बारिश हुई है जहां लगभग 1 घंटे तक हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है. जिससे मौसम सुहावना हो गया है और लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिली है. हांलाकि मानसून के लिये लखनऊ वासियों को 1 सप्ताह का और इंतजार करना पड़ेगा। बहराइच में हुई […]
लखनऊ। राजधानी के कई जगहों पर बारिश हुई है जहां लगभग 1 घंटे तक हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है. जिससे मौसम सुहावना हो गया है और लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिली है. हांलाकि मानसून के लिये लखनऊ वासियों को 1 सप्ताह का और इंतजार करना पड़ेगा।
बता दें कि मंगलवार को 3.9 मिमि बारिश हुई थी जिससे तापमान में 5 डिग्री कि गिरावट दर्ज़ की गई थी. मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ के आस-पास के जिलों मे भी बारिश कि हुई है. जहां सबसे अधिक बारिश बहराइच में दर्ज की गई. यहां 31 मिलीमीटर वर्षा हुई.
उत्तर प्रदेश में मानसून का आगमन तो हो गया है पर यह काफी कमजोर है कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 4 से 5 दिनों में तेज बारिश नही हुई तो धान की रोपाई पर इसका सीधा असर पड़ सकता है बता दें कि राज्य में इस बार 59 लाख हेक्टेयर में धान की रोपाई की जानी है।
कुछ राज्यों में है बारिश के आसार
बता दें कि देश के कई सारे राज्यों में हुई बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. यूपी और बिहार में हुई बारिश के कारण वहां के तापमान में गिरावट आई है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार देश के कुछ राज्यों में अगलें चार से पांच दिनो में बारिश होने के आसार हैं.