UP Weather News: लखनऊ में 1 घंटे तक लगातार हुई बारिश, गिरा तापमान

लखनऊ। राजधानी के कई जगहों पर बारिश हुई है जहां लगभग 1 घंटे तक हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है. जिससे मौसम सुहावना हो गया है और लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिली है. हांलाकि मानसून के लिये लखनऊ वासियों को 1 सप्ताह का और इंतजार करना पड़ेगा। बहराइच में हुई […]

Advertisement
UP Weather News: लखनऊ में 1 घंटे तक लगातार हुई बारिश, गिरा तापमान

Riya Kumari

  • June 22, 2022 3:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। राजधानी के कई जगहों पर बारिश हुई है जहां लगभग 1 घंटे तक हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है. जिससे मौसम सुहावना हो गया है और लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिली है. हांलाकि मानसून के लिये लखनऊ वासियों को 1 सप्ताह का और इंतजार करना पड़ेगा।

बहराइच में हुई 31 मिलीमीटर वर्षा

बता दें कि मंगलवार को 3.9 मिमि बारिश हुई थी जिससे तापमान में 5 डिग्री कि गिरावट दर्ज़ की गई थी. मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ के आस-पास के जिलों मे भी बारिश कि हुई है. जहां सबसे अधिक बारिश बहराइच में दर्ज की गई. यहां 31 मिलीमीटर वर्षा हुई.

किसानों को है तेज बारिश का इंतजार

उत्तर प्रदेश में मानसून का आगमन तो हो गया है पर यह काफी कमजोर है कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 4 से 5 दिनों में तेज बारिश नही हुई तो धान की रोपाई पर इसका सीधा असर पड़ सकता है बता दें कि राज्य में इस बार 59 लाख हेक्टेयर में धान की रोपाई की जानी है।

देश के कई राज्यों में है वर्षा की कमी

1 जून से 21 जून के बीच एकत्र किए गए वर्षा के आंकड़ों से पता चलता है कि देश में केवल दिल्ली और उत्तर प्रदेश ही ऐसे दो राज्य हैं जहां बारिश में 60 प्रतिशत की कमी देखी जा रही है जो सामान्य स्थिति से काफी कम है. बता दें, देश के कुल 15 राज्य बारिश की कमी की श्रेणी में आते हैं, जिनमें 59 प्रतिशत तक बारिश की कमी है. इसमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और गुजरात शामिल हैं।

कुछ राज्यों में है बारिश के आसार

बता दें कि देश के कई सारे राज्यों में हुई बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. यूपी और बिहार में हुई बारिश के कारण वहां के तापमान में गिरावट आई है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार देश के कुछ राज्यों में अगलें चार से पांच दिनो में बारिश होने के आसार हैं.

 

 

 

Advertisement