Advertisement

रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट : शाहरुख खान ने फिल्म में रोल के लिए की थी रिक्वेस्ट

मुंबई : आर माधवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट’ के प्रमोशन में व्यस्थ हैं। यह फिल्म 1 जुलाई को रिलीज होगी। इसमें माधवन के अलावा बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म प्रमोशन के दौरान उन्होंने फिल्म को लेकर एक खुलासा किया है । […]

Advertisement
रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट : शाहरुख खान ने फिल्म में रोल के लिए की थी रिक्वेस्ट
  • June 21, 2022 9:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई : आर माधवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट’ के प्रमोशन में व्यस्थ हैं। यह फिल्म 1 जुलाई को रिलीज होगी। इसमें माधवन के अलावा बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म प्रमोशन के दौरान उन्होंने फिल्म को लेकर एक खुलासा किया है । उन्होंने बताया कि कैसे शाहरुख इस फिल्म का हिस्सा बनें और फिल्म में रोल के लिए उन्होंने फीस भी नहीं ली।

शाहरुख फिल्म ने जाहिर की अपनी इच्छा

आर माधवन कहते हैं – मुझे अब भी याद है, मैं शाहरुख के साथ जीरो फिल्म में काम कर रहा था। उन्होंने अपनी बर्थडे पार्टी के दौरान मुझसे रॉकेट्री के प्रोडक्शन के बारे में पूछा और फिल्म का हिस्सा बनने की इच्छा जाहिर की। वो कहने लगें कि यार बैकग्राउंड में भी कोई रोल है तो चलेगा। मैं बस इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहता हूं।

मुझे लगा कि शाहरुख ऐसे ही बोल रहें है या फिर ये उनका कोई मजाक करने का तरीका है। लेकिन कुछ दिनों बाद मेरी पत्नी सरिता ने कहा कि आपको उनको धन्यावाद कहना चाहिए। मैंने उनकी मैनेजर को एक मैसेज किया और कहा कि आप शाहरुख को मेरी तरफ से थैंक यू मैसेज दे देना। इसके तुरंत बाद उनकी मैनेजर का मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि शाहरुख डेट्स पूछ रहे हैं। इस तरह वह फिल्म का हिस्सा बनें।

फिल्म के लिए नहीं ली फीस

माधवन आगे कहते हैं कि इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा सूर्या ने भी कैमियो रोल किया है । उन्होंने इसके लिए एक रुपए की फीस भी नहीं ली है। अपनी फीस के अलावा उन्होंने कॉस्ट्यूम और असिस्टेंट की भी फीस चार्ज तक नहीं की। वहीं सूर्या भी अपनी टीम के साथ मुंबई शूट करने आए थे। उन्होंने भी न फ्लाइट का और ना ही डायलॉग राइटर के पैसे लिए (जिन्होंने उनकी लाइन तमिल में ट्रांसलेट की)।

6 भाषाओं में होगी फिल्म रिलीज

रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट इसरो के पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट नांबी नारायणन की बायोग्राफी है। इन्हें जासूसी के झूठे आरोप में साल 1994 में गिरफ्तार कर लिया गया था। माधवन इसी साइंटिस्ट का किरदार निभाते दिखेंगे । यह फिल्म 1 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इसकी शूटिंग भारत समेत फ्रांस, कनाडा, जॉर्जिया और सर्बिया में हुई है। यह पैन इंडिया फिल्म 6 भाषा में रिलीज होने वाली है – हिंदी, तमिल, तेलुगु, अंग्रेजी, मलयालय और कन्नड़।

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement