Advertisement

2 अक्टूबर को पणजी? जल्द आने वाली है दृश्यम 2, ये हैं रिलीज़ डेट और कास्ट

नई दिल्ली , फिल्मी दीवानों को 2 अक्टूबर दो कारणों से याद रहता है. पहला तो हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मदिन और दूसरा है कि विजय इस दिन पणजी गया था. आप सब इस किरदार से वाकिफ होंगे. दृश्यम एक फ़िल्म नही बल्कि क्रेज़ थी उन फिल्मी दीवानों के लिए जो आज भी इस […]

Advertisement
2 अक्टूबर को पणजी? जल्द आने वाली है दृश्यम 2, ये हैं रिलीज़ डेट और कास्ट
  • June 21, 2022 3:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली , फिल्मी दीवानों को 2 अक्टूबर दो कारणों से याद रहता है. पहला तो हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मदिन और दूसरा है कि विजय इस दिन पणजी गया था. आप सब इस किरदार से वाकिफ होंगे. दृश्यम एक फ़िल्म नही बल्कि क्रेज़ थी उन फिल्मी दीवानों के लिए जो आज भी इस फ़िल्म को एक मास्टरपीस मानते हैं. फ़िल्म में कैसे 5वी फेल विजय सलगांवकर अपने परिवार को मर्डर केस से बचा लेता है वाकई इस फ़िल्म ने लाखों का दिल जीत लिया था. अब इस फ़िल्म के दीवानों के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. जल्द ही मेकर्स दृश्यम 2 लेकर आने वाले हैं. जी हां! एक बार फिर अभिषेक पाठक का कमाल का निर्देशन देखने को मिलने वाला है.

इस दिन होगी रिलीज़

खबरों की मानें तो फ़िल्म इसी साल नवंबर में आने वाली है. जानकारी के अनुसार रिलीज़ डेट्स 18 नवंबर तय की गई हैं. इस बात की जानकारी खुद अजय देवगन ने दी है. जहां उन्होंने अपने एक ट्वीट से सोशल मीडिया का अटेंशन ले लिया. अभिनेता ने इस बारे में ट्वीट कर बताया, ध्यान दें! दृश्यम 2 इस साल 18 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।’

ये होगी कास्ट

इस पोस्ट में उन्होंने फिल्म से जुड़े कलाकारों को भी टैग किया है. जहां अजय ने पोस्ट के नीचे अक्षय खन्ना, तब्बू, श्रिया सरन, रजत कपूर और इशिता दत्ता का नाम दिया है. इससे ये बात तो कन्फर्म है कि फ़िल्म में अक्षय खन्ना, तब्बू, श्रिया सरन, रजत कपूर और इशिता दत्ता की मुख्य भूमिका देखने को मिलेगी. अब देखना ये है की क्या इस बार भी साउथ की रीमेक दृश्यम की कहानी दर्शकों को इम्प्रेस कर पाएगी? हालांकि दृश्यम ने जो जगह दर्शकों के दिलों में बनाई थी उसे लेकर फिल्म के दूसरे भाग से काफी उम्मीदे हैं.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

SHARE
Advertisement