Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अग्निपथ योजना : खान सर, गुरु रहमान पर आयकर की छापेमारी, हिंसा भड़काने का आरोप

अग्निपथ योजना : खान सर, गुरु रहमान पर आयकर की छापेमारी, हिंसा भड़काने का आरोप

नई दिल्ली, अग्निपथ योजना में बिहार में भड़की हिंसा के पीछे कई शैक्षणिक संस्थानों का नाम सामने आ रहा था. इसी कड़ी में आयकर विभाग ने मशहूर कोचिंग टीचर गुरु रहमान, खान सर समेत पांच कोचिंग संस्थानों पर छापा मारा है. आयकर विभाग ने पांच कोचिंग के आठ ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड मारी […]

Advertisement
  • June 20, 2022 9:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, अग्निपथ योजना में बिहार में भड़की हिंसा के पीछे कई शैक्षणिक संस्थानों का नाम सामने आ रहा था. इसी कड़ी में आयकर विभाग ने मशहूर कोचिंग टीचर गुरु रहमान, खान सर समेत पांच कोचिंग संस्थानों पर छापा मारा है. आयकर विभाग ने पांच कोचिंग के आठ ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड मारी है. बिहार की राजधानी पटना के अलावा भी कई शहरों में ये छापेमारी की गई है. इन शहरों में मसौढ़ी, मुजफ्फरपुर, पुनपुन और आरा जिले के कोचिंग शामिल हैं.

खान सर भी शामिल

इन कोचिंग सेंटर्स पर छापेमारी की कार्रवाई सोमवार की दोपहर शुरू हुई थी जो देर रात तक चलती रही. जानकारी के अनुसार इस दौरान शहर के प्रमुख कोचिंग संचालक और यू-ट्यूब पर लाखों फॉलोअर वाले खान सर और रहमान सर के कोचिंग पर भी कार्रवाई हुई. अन्य कोचिंग संस्थान में सेना, रेलवे, बैंकिंग समेत अन्य सभी सामान्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले सेंटर्स शामिल हैं. बता दें, इन सभी कोचिंग संचालकों के आवास और कोचिंग सेंटरों पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की गई. ख़बरों की मानें तो करोड़ों की टैक्स चोरी की बात भी इस करवाई में सामने आई है.

खान सर, गुरु रहमान समेत यहां पड़ा आयकर छापा

– रहमान कोचिंग सेंटर : पटना के भीखना पहाड़ी में गोपालजी मार्केट एवं बाजार समिति स्थित कोचिंग केंद्र और कदमकुआं स्थित आवास पर छापे
– मोतिऊर रहमान खान उर्फ खान सर व मुन्ना प्रसाद : इनके संस्थान का नाम ‘एम’ सिविल सर्विसेज। कदमकुआं एवं खेमनीचक में मौजूद ठिकाने।
– सत्येंद्र कुमार व चंदन कुमार : इनका संस्थान त्रिशुल समेकित समाधान केंद्र प्राइवेट लिमिटेड है, पर त्रिशुल कोचिंग सेंटर के नाम से चलता है। इनके पुनपुन स्थित आवास एवं शहर के बाजार समिति स्थित कोचिंग सेंटर में छापेमारी हुई। इनका मसौढ़ी में भी एक केंद्र चलता है।
– आरा में मौजूद विपिन पांडेय के शिवा फिटनेस एकेडमी के ठिकाने पर छापेमारी की गई।
– मुजफ्फरपुर स्थित आरडी फिजिकल एकेडमी के मालिक रंजन कुमार के के आवास और कोचिंग में एक साथ आयकर विभाग ने छापेमारी की।

दर्ज़ हुए FIR

बता दें, इनमें कोचिंग संचालकों के खिलाफ पहले से ही सेना की अग्निपथ योजना को लेकर अभ्यर्थियों को भड़काने का आरोप है. जिसे लेकर बिहार पुलिस इनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज़ कर चुकी है. प्राथमिकी दर्ज़ होने के तुरंत बाद आयकर विभाग की यह बड़ी कार्रवाई शुरू की गई. फिलहाल आयकर विभाग और पुलिस इन सभी कोचिंग मालिकों की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement