Advertisement

अग्निपथ योजना : सुप्रीम कोर्ट में दर्ज़ जनहित याचिका, रद्द करने की मांग

नई दिल्ली, अग्निपथ योजना के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट में भी दूसरी याचिका दाखिल हो गई है. जहां इस जनहित याचिका में केंद्र सरकार की इस योजना को रद्द करने की मांग की गई है. याचिकाकर्ता ने इस योजना को असंवैधानिक और गैर कानूनी बताया है. संसद की मंजूरी के बिना लाइ गई इस योजना […]

Advertisement
अग्निपथ योजना : सुप्रीम कोर्ट में दर्ज़ जनहित याचिका, रद्द करने की मांग
  • June 20, 2022 8:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, अग्निपथ योजना के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट में भी दूसरी याचिका दाखिल हो गई है. जहां इस जनहित याचिका में केंद्र सरकार की इस योजना को रद्द करने की मांग की गई है. याचिकाकर्ता ने इस योजना को असंवैधानिक और गैर कानूनी बताया है. संसद की मंजूरी के बिना लाइ गई इस योजना को लेकर आपत्ति जताई गई है. लिहाजा सुप्रीम कोर्ट इस योजना को रद्द करे ऐसी मांग है. जानकारी के अनुसार यह अर्ज़ी वकील एमएल शर्मा द्वारा सुप्रीम कोर्ट में यह दाखिल की गई है.

अग्निवीरों को नहीं मिलेगी यह सुविधा

बता दें, अग्निपथ योजना के तहत केंद्र सरकार देश भर के युवाओं को चार साल के लिए भर्ती करेगी लेकिन किसी को पेंशन या ग्रेजुएटी नहीं मिलेगी. सैनिकों को मिलने वाली कैंटीन की सुविधा भी नहीं दी जाएगी. साथ ही चार साल की सेवा खत्म होने पर बतौर सेवा निधि करीब 12 लाख रुपये अग्निवीरों को दिए जाएंगे. इस राशि परइनकम टैक्स नहीं लगेगा.

पहली याचिका में क्या?

देश भर के कई राज्यों में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इस कड़ी में कई शहरों में प्रदर्शनकारी सरकारी संपत्ति को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं. अब इस हिंसा की आंच सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच चुकी है. जहां दिल्ली के एडवोकेट विशाल तिवारी ने हिंसाल प्रदर्शन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसआईटी टीम के गठन की मांग की है. दूसरी ओर योजना की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की अध्यक्षता में एक्सपर्ट कमेटी के गठन की भी मांग याचिका में की गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एडवोकेट ने अपनी याचिका में तीन मांग की है, जिसमें अदालत को आदेश देने के लिए कहा गया है कि केंद्र हिंसा को लेकर एक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करे, राज्यों को दावा कमिश्नर नियुक्ति की जाए जो सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले दोषियों से दावा वसूलने करें, साथ ही इस योजना के राष्ट्रीय सुरक्षा और सेना पर पड़ने वाले असर के आकलन के लिए भी एक एक्सपर्ट कमेटी बनाने की मांग है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement