नई दिल्ली, दिल्ली के प्रगति मैदान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पीएम मोदी बीच राह कचरा उठाते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल यह वीडियो दिल्ली के प्रगति मैदान टनल का है जिसके निरीक्षण के लिए बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे. इस दौरान वह […]
नई दिल्ली, दिल्ली के प्रगति मैदान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पीएम मोदी बीच राह कचरा उठाते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल यह वीडियो दिल्ली के प्रगति मैदान टनल का है जिसके निरीक्षण के लिए बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे. इस दौरान वह टनल के अंदर कचरा देख कर रुक गए. पीएम ने इस कचरे को तुरंत उठाया और डस्टबिन में फेंका. इस वीडियो को लेकर अब सोशल मीडिया यूज़र्स खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जहां इस वीडियो पर एक पूर्व आईएएस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.
सबसे पहले सोशल मीडिया पर एक पत्रकार ने पीएम मोदी की कचरा उठाती हुई यह तस्वीर साझा की. जहां उन्होंने तस्वीर को कैप्शन दिया, ‘स्वच्छाग्रह’. हालांकि इस वीडियो पर जितनी भी प्रतिक्रिया सामने आई हैं वो काफी अलग रहीं. दूसरी ओर वीडियो पर पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह लिखते हैं, प्रधानमंत्री जी ने खुद खाली बोतल/कचरा उठाया. यह कितना अच्छा दृष्टांत है. लेकिन अब सवाल तो यह है कि SPG सुरक्षा ने इस बोतल को कचरे में कैसे नहीं डाला और सड़क पर ऐसे कैसे खुला छोड़ दिया. आईएएस अधिकारी ने आगे लिखा, क्या ये एक बड़ा सिक्योरिटी लैप्स है या फिर….?
वहीं दूसरी ओर इस वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, हाई सिक्योरिटी टनल में बीते दिनों प्रधानमंत्री का एक कार्यक्रम था. जिस दौरान वहां परिंदा भी नहीं भटक सकता था. उस जगह पर कचरा और पानी की बोतल कहां से आई? इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी कई लोग इस वीडियो को लेकर तंज कसते नज़र आ रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा, ‘कितने भोले है न हमारे प्रधानमंत्री जी! उन्हें ये भी नहीं पता कि आगे कैमरामैन चल रहा है.’ अब इस वीडियो पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. जहां यह वीडियो भी जमकर देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें :