शिमला : हिमाचल प्रदेश के परवाणू में मौजूद रोपवे यानी केबल कार में दिक्कत आ गई है. जानकारी के अनुसार कुछ तकनीकी खराबी के कारण रोपवे बीच हवा में ही रुक गया है. परवाणू रेस्क्यू ऑपरेशन पर प्रिंसिपल सेक्रेटरी ओंकार चंद शर्मा ने जानकरी दी कि ‘ इस ट्रोली में 11 लोग फंसे हैं जिनमें […]
शिमला : हिमाचल प्रदेश के परवाणू में मौजूद रोपवे यानी केबल कार में दिक्कत आ गई है. जानकारी के अनुसार कुछ तकनीकी खराबी के कारण रोपवे बीच हवा में ही रुक गया है. परवाणू रेस्क्यू ऑपरेशन पर प्रिंसिपल सेक्रेटरी ओंकार चंद शर्मा ने जानकरी दी कि ‘ इस ट्रोली में 11 लोग फंसे हैं जिनमें से 7 लोगों को बचा लिया गया है और बचाव कार्य अभी भी चल रहा है। मुझे लगता है कि अगले आधे घंटे में बचे चारों लोगों को भी बचा लिया जाएगा. इनमें 2 वृद्ध व्यक्ति शामिल हैं। NDRF टीम को भी बुला लिया गया है हमने एयर फोर्स को भी सतर्क कर दिया है.’
आगे उन्होंने कहा, केबल कार्ट में एक तकनीकी दिक़्कत के चलते यह बंद हो गई थी. जो ट्रोली ऊपर से नीचे आती है उनमें 4 लोग फंसे हुए थे जिनको बचा लिया गया है. जो मुख्य ट्रोली है वह मुख्य स्टेशन से करीब 125 मीटर दूरी पर फंसी है.
मामले में एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया है कि सोमवार को करीब 1:30 बजे परवाणू के टीटीआर में तकनीकी दिक्कत आ गई. इस खराबी के कारण केबल कार बीच हवा में ही अटक गई. जानकारी के अनुसार केबल कार में फंसे पर्यटकों ने बताया कि वे लोग रोपवे के सहारे रिजॉर्ट जा रहे थे, जिस बीच तकनीकी दिक्कत आने के कारण टिंबर ट्रेल फंस चुकी है. इस समय रेस्क्यू ट्रॉली के माध्यम से सभी फंसे 8 लोगों को नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार रोपवे में फंसे सभी लोग इस समय बचाए जाने की स्थिति में नहीं हैं.
पहले भी हो चुकी है रोपवे रुकने की घटना
पहले भी हवा में रोपवे रुकने की घटना हो चुकी है. जहां कसौली तहसील के परवाणू क्षेत्र में ही अक्टूबर, 1992 में यह घटना घटी थी. उस समय कुल दस लोगों की सांसें हवा में अटक गई थी.उसी तरह की दिल दहला देने वाली घटना अब परवाणू में एक बार फिर देखने को मिल रही है. जहां 1992 की इस घटना में तीन दिन तक दस लोग हवा में ही अटके रहे थे. इस बीच एक रही व एक व्यक्ति की मौत भी हुई थी. उस दौरान आर्मी व एयर फोर्स के जवानों ने सैकडों फुट की ऊंचाई पर फंसे लोगों की जान बचाने के लिए जमीन आसमान एक कर दिया था. बहरहाल इस समय परवाणू में फंसे सभी 8 लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें