Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • तारक मेहता के उल्टा चश्मा शो में दयाबेन का किरदार नहीं निभाएंगी राखी, सोशल मेडिया पर दी जानकारी

तारक मेहता के उल्टा चश्मा शो में दयाबेन का किरदार नहीं निभाएंगी राखी, सोशल मेडिया पर दी जानकारी

मुंबई :तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों का मनपसंद कॉमेडी शो है. इस शो को काफी सालों से पसंद किया जा रहा है, शो का हर किरदार दर्शकों के दिलों दिमाग में बसा हुआ है. काफी समय से दया बेन के किरदार को खलबली मची हुई है, क्योंकि अब शो में नई दया बेन आने […]

Advertisement
  • June 20, 2022 3:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई :तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों का मनपसंद कॉमेडी शो है. इस शो को काफी सालों से पसंद किया जा रहा है, शो का हर किरदार दर्शकों के दिलों दिमाग में बसा हुआ है. काफी समय से दया बेन के किरदार को खलबली मची हुई है, क्योंकि अब शो में नई दया बेन आने वाली हैं. इससे पहले शो में दया बेन का किरदार दिशा वकानी निभाती थीं, लेकिन काफी समय से दिशा की वापसी नहीं होने की वजह से अब दर्शक परेशान हैं और वो दयाबेन को जल्द से जल्द शो में देखना चाहते हैं, इसीलिए शो के प्रोड्यूसर्स ने अब दया बेन के किरदार के लिए ऑडिशन शुरू कर दिए हैं. पिछले दिनों खबर आई थी कि एक अभिनेत्री को दया बेन के किरदार के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है. इसी को लेकर राखी ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं।

 

राखी नहीं बनेंगी दयाबेन

अभिनेत्री राखी ने सोशल मीडिया में एक आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर किया। जिस पर लिखा था, “तारक मेहता के उल्टा चश्मा’ में राखी विजन दया बेन के किरदार निभाने वाली है.” उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, “हैलो सभी को। यह खबर झूठी है. मुझे चैनल के प्रोड्यूसर्स ने अप्रोच नहीं किया.” फैंस राखी को क्लेरिफाई करने के लिए धन्यवाद बोल रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वो इस रोल के लिए परफेक्ट हैं.

 

दयाबेन का एक्सेंट पर बोली राखी

राखी ने दयाबेन के एक्सेंट के बारे में बात करते हुए कहती हैं, “मुझे वो एक्सेंट सीखना पड़ेगा। हम एक्टर्स हैं, जो कैरेक्टर्स में खो जाते हैं। मुझे उनके स्टाइल की बहुत सी बारिकियों तक सीखना होगा। मुझे अपनी और उनकी स्टाइल को अच्छे से तालमेल बिठाना पड़ेगा। अगर मैं इसे पूरी तरह से अपने तरीके से करुँगी, तो ऑडियंस के लिए रिलेट कर पाना कठिन होगा।”

 

असित मोदी ने क्या कहा ?

बता दें कि हाल ही में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में दया बेन के किरदार की वापसी होगी, उन्होंने कहा कि दया बेन का किरदार काफी अहम है इसलिए उनकी शो में भव्य एंट्री की जाएगी. असित ने कहा कि अच्छा होता अगर दिशा वापसी करतीं, लेकिन ऐसा हो नहीं सकता इसलिए हम नई बेन के लिए ऑडिशंस ले रहे हैं. फिलहाल, एक्ट्रेस राखी विजन और मेकर्स के बीच नेगोशियेशन चल रहा है जो आज फाइनल हो सकता है. वहीं, किरदार के स्क्रीन प्रेजेंस को लेकर राखी और क्रिएटिव टीम के बीच बातचीत जारी है.

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement